Posts

Showing posts from October, 2022
Image
  बगैर संरक्षण संभव नही अबैध रेत नशा मंत्री   शराब , खाद्य , खनिज , वन , परिवहन , भूमि , कृषि ,नशे क्षैत्र साबित हो रहा है सोने का अन्डा  सियासी संरक्षण के सबाल पर चुप्पी बनी चुनौती  वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले  31 अक्टुबर 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  यहां हम बात कर रहै म.प्र. के ऐतिहासिक शहर जिला शिवपुरी की जो आजकल विभिन्न क्षैत्रो में जड़े जमा चुके उस माफिया कल्चर की जिस पर कभी स्वयं प्रभारी मंत्री ने भी सार्बजनिक रूप से व्यान दे यह सिद्ध करने कि कोसिस कि खनिज रेत माफिया का खेल क्यो नही थम रहा है । जिसके लिये उन्होने सीधे सीधे पुलिस को जबाबदेह ठहराने बाली बात कही मगर इस सब के पीछे का सच क्या है यह तो मंत्री महोदय ही बता सकते है । या वह पुलिस जिसने ताबड़तोड़ कार्यबाही कर रेत माफिया को दिन तारे दिखाने का कार्य किया मगर परिणाम कि कुछ दिनो कि शान्ति की बात फिर दम से रेत उत्खनन शुरू हो चुका है तो वही आय दिन खबरो में दिखने बाले फोटो अबैध खनन के यह सिद्ध करने काॅफी है कि न तो खनन रूका न ही रूकने बाला है । क्योकि अबैध खनन रोकने बाले विभाग पर पर्याप्त स्टाफ ...

तुलसी के दौरे में सबाल हुये बैजान , सिंधिया समर्थको में कद बढ़ाने को लेकर दिन भर मचा रहा सियासी घमासान

Image
  गुटबाजी के चलते कई नेता दिखे नाराज  समीक्षा की आढ़ में चलता रहा एक दूसरे को साधने का काम  नंबर घटाने बड़ाने के फेर में उलझा मंत्री का प्रोग्राम  वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले  29 अक्टुबर 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  जैसा कि सिंधिया समर्थक हर मंत्री के दौरे में होता है जो सर्बविदित भी है मंत्रियो का दौरा भले ही भ्रमण समीक्षा बैठक के नाम हो मगर सिंधिया खेमे में कद बढ़ाने की बर्षो से सियासी जंग लड़ रहै स्थानीय नेताओ में तल्खी कम होने का नाम नही ले रही जिसका खामियाजा हर मर्तबा सिंधिया को ही भले ही भुगतना पढ़ता हो मगर उनके समर्थक है जो एक बड़ी  सियासी त्रासदी के बाद भी सबक लेने तैयार नही । बहरहाॅल हालिया दौरा म.प्र. शासन के जल संसाधन मंत्री और मालवा में परचम सम्हालने बाले तुलसी का था जो बगैर तैयारी के सर्किट हाउस मे मीडिया से यह कहते दिखे कि वह जानकारी बुलाकर बतायेगे कि श्रीमंत माधव राव सिंधिया बहुउददेश्यीय परियोजना की क्या यथा स्थति है । जब पुनः मंत्री के भोजन पश्चात होटल पी.एस. पर मंत्री से संपर्क किया गया तो वह यह कह गये कि वह आधे घंटे बाद लौटकर बिस्तार से...

मानवता कि नई उड़ान को , बधाई शुभकामनाये , चिढ़िया आजाद हुई । व्ही.एस. भुल्ले मुख्य संयोजक जय स्वराज

Image
 
Image
  डूब सकता है , जबानी जमा खर्च का तिलिस्म   विधान रक्षको की निष्ठा पर उठे गंभीर सबाल  कही न काॅफी सिद्ध न हो तिनका तिनका डेली डेली का टेका   कंगाली बदहाली भ्रष्टाचार ले डूबा समृद्ध जीवन , शिष्टाचार वीरेन्द्र शर्मा  23 अक्टुबर 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  अब म.प्र. में समृद्धी शिष्टाचार की डीगे कोई कितनी ही क्यू न मारे मगर हकीकत यही है कि एक समृद्ध प्रदेश कंगाली , बदहाली , भ्रष्टाचार की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है । यह आरोप कोई सियासी न होकर वह है जो सत्ता के स्वयं सार्बजनिक आचरण से सड़को पर सिद्ध हो रहै है । कोई दशको में भी भ्रष्टाचार खत्म न होने की बात कर रहा है तो कोई बदहाली को लेकर अपनी चरणपादुका त्याग प्रदेश की सड़को पर नंगे पैर घूमने पर मजबूर हो रहा है तो वही म.प्र. की लेखापाल रिपोर्ट में कुपोषितो के फर्जी पोषण आहार का मामला सबालो के घेरे में पढ़ा है । मुखिया के मुख से मंच से अलाली या लेन देन बालो को ठीक करने की बाते स्पष्ट रूप से इस बात का प्रमाण है कि म.प्र. में सब कुछ ठीक नही चल रहा है । क्योकि जिस तरह से बिगत बर्षो में जो जबानी जमा ख...

संस्कृति विहीन सभा , उत्सव और सम्मान

Image
विधान , विधि के बीच बिलबिलाता इन्सान  संस्कार सिद्धान्त विहीन सियासत से मचा कोहराम  वीरेन्द्र शर्मा  22 अक्टुबर 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  विधि के विधान को अपनी अपनी समझ अनुसार न जाने कितने सम्राट सुल्तानो ने अपने अपने पुरूषार्थ के बल यश कीर्ति और सम्मान प्राप्त किया तो किसी किसी ने अपनी अपनी कीर्ति सत्ता के रहते अपने ही पुरूषार्थ को कलंकित किया जिससे आज वह हर समझदार पुरूषार्थ सामथ्र्य या सामथ्र्यशाली विदित है । फिर काल परिस्थिति जो भी रही हो इस सत्य को झुठलाया नही जा सकता । यू तो समझ बालो की माने तो विधान तो हमेशा से सर्बकल्याण का हामी रहा है और विधि सर्बस्वीकार्य वह बन्धन जिसे हर जीवन ने स्वयं के कल्याण समृद्ध खुशहाॅल जीवन के लिये हमेशा अश या बैबस अंगीकार किया जो समय अनुसार सत्ताओ का आधार बनता रहा और सत्ताये अस्तित्व में आती जाती रही मगर अन्तिम लक्ष्य उच्च सृजन , जीवन मूल्यो का बन्धन ही सर्बोच्य रहा जिसमे सत्य के प्रति निष्ठा का आग्रह हमेशा से ही रहा । मगर मौजूद या सत्तागत जीवन ने कभी अपने निष्ठ कार्य से द्रोह का अक्षम्य अपराध करने का दुसाहस किसी ने नही ...