एक समग्र सफल सक्षम श्रेष्ठतम पुरूषार्थ का अवसान कल की भोर और ईष्ट के ध्यान में दुखित मन बुद्धि से कर्म और शुद्धि से जीवन का संदेश पुण्य आत्मा परमात्मा में बिलीन , हीराबा अब नही रही व्ही.एस.भुल्ले 30 दिसंबर 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा एक सक्षम सफल समग्र श्रेष्ठतम पुरूषार्थ का परिणाम हीराबा केे जीवन से बैहतर और हो नही सकता खासकर आज के परिवेश में जिन्होने जीवन पर्यन्त निष्ठापूर्ण जीवन का निर्वहन करते हुये एक समाज देश को ऐसी मिशाल दी जिसे मानव जीवन पीढ़ियो तक गर्व कर स्वयं को गौरान्वित मेहसूस करेगा । अगर उनका अपने सौबे जन्मदिन पर यह संदेश था कि बुद्धि से कर्म और शुद्धि से जीवन निर्वहन करना चाहिए तो इससे बढ़ा संदेश आज के मौजूद जीवन को और क्या हो सकता है । कहते है जब भी कोई पुण्य आत्मा परमात्मा मे बिलीन होती है तो निश्चित ही वह अपने पुण्य पदचाप अवश्य छोड़ती है । इसी लिये कल की भोर और ईष्ट के ध्यान के वक्त निश्छल मन का अचानक दुखी हो जाना इस बात का प्रमाण है कि कुछ तो ऐसा घटित हुआ है जिसकी अनुभूति उस जीवन को अवश्य होती है जिनकी आस्था सुजन कल्याण में होती...