योजनाओं का लाभ देने स्वयं संभाला मोर्चा
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की तैयारिया पूर्ण
केन्द्रीय मंत्री , मुख्यमंत्री सहित मंत्री करेगी सिरकत
लगभग 30000 हितग्राहियो को लाभ संभावना
वीरेन्द्र शर्मा
15 दिसंबर 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
18 बर्ष के शासन की समीक्षा उपरांत लगता है म.प्र. के मुख्यमंत्री ने अब स्वयं योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को पहुॅचाने का मन बना लिया है जिसको लेकर विगत दिनो से वह स्वयं मंचो से योजनाओ की समीक्षा कर हितग्राहियो से सीधा फीडबैक ले अपने मातहतो की पीठ भी थपथपा रहै है और दोषियो को दण्डित भी कर रहै है । फिर मामला गरीबो के राशन का हो या फिर आयुष्मान कार्ड हो इस बीच वह समूहिक मुलाकाते भी कर रहै हालिया उन्होने एक कार्यक्रम में चुने हुये पंचायत प्रतिनिधियो को सुना सरकार ग्रामीण विकास के क्षैत्र में क्या कर रही है यह भी बताया इस बीच वह पंचायतो को उनके कर्तव्य व्यवहार और अधिकारो का भी खाका खीचते दिखे तो वही उन्होने सरपंचो के बड़े मानदेय और 25 लाख के कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति के अधिकार दिये जाने की भी बात रखी तो वही उन्होने लगभग 86 फीसद लोगो को ऐसी योजना के दायरे मे लाभ देने की बात मंच से कही जिसको लेकर सियासत आय दिन सरगर्म रहती है हालिया खबर है कि शिवपुरी में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्थानीय विधायक म.प्र. शासन कैबीनेट मंत्री श्री मंत यसोधरा राजे सिंधिया भी सिरकत कर रही है । बहरहाॅल म.प्र. के शिवपुरी जिले के जिला मुख्यलाय पर होने बाले कार्यक्रम को लेकर सरगर्मिया तेज हो गयी है जिसे लेकर हालिया तौर म.प्र. के मंत्री ग्वालियर आयुक्त व्यवस्थाओ का जायजा ले चुके है अब इस कार्यक्रम में किसको क्या क्या लाभ मिलेगा कौन कितना लाभान्वित होगा यह देखने बाली बात होगी । मगर इस बीच यह चर्चा भी सरगर्म है कि विगत बर्षो में जो कुछ बृहत परियोजनाये इस जिले के नासूर बन चुकी है और जो विभाग विकास कल्याण के नाम बडे विकास कल्याण के गढ़ बन चुके है । फिर वह जल संसाधन हो या फिर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क , परिवहन , आबकारी , लोकनिर्माण , वन , खनन , राशन , पंचातयत , महिला बाल विकास , नगरीय निकाय , शिक्षा , पी.आई.यू. उन पर भी मुख्यमंत्री का संज्ञान होगा या फिर सारा कार्यक्रम सिर्फ लाभार्थियो तक सीमित होकर रह जायेगा यह देखने बाली बात होगी ।

Comments
Post a Comment