Posts

Showing posts from February, 2023

सियासी गढ़ में सत्ता सुगबुहाहट

Image
सी.एम. के आगमन को लेकर प्रशासन सतर्क  पिछोर मेें जुटे आलाअफसर  वीरेन्द्र भुल्ले  24 फरबरी 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  अगर यह खबर सही है कि सत्ताधारी दल ने यह सुनिश्चित किया है कि जो काॅग्रेस का गढ़ कही जाने बाली विधान सभा सीटो पर ध्यान गढ़ा रखा है तो इसमें किसी को कोई अतिसंयोक्ति नही होना चाहिए कि निश्चित ही सत्ताधारी दल चाहता है कि 2023 में विपक्षी दल के उन गढ़ो को ध्वस्त किया जाये जहां से विपक्षी दल विगत अढ़ाई दशक से लगातार जीतता आ रहा है उसी में से पिछोर भी एक ऐसा विधानसभा क्षैत्र है जहां से विपक्षी दल लगातार जीत दर्ज कराता आ रहा है । हालिया खबर यह है कि इस क्षैत्र में सत्ता मुखिया आने बाले जिसकी सुगबुहाहट सुन प्रशासन के आलाअधिकारियो कि बैठक हुई है । वह भी तब जब समुचे प्रदेश में विकास यात्रा चल रही है । मगर एक खबर यह भी है कि हो सकता है इस विधान सभा क्षैत्र में सियासी तौर पर कुछ बड़ा होने बाला है अब वह सेवा कल्याण को लेकर हो या फिर सियासत को लेकर यह तो आने बाला समय ही तय करेगा मगर अन्दर खाने की खबर यह है कि सियासी क्षैत्र में कुछ भी हो सकता है । क्योकि हार जी...

विकास के वैभव को तरासने दो दिन रहेगे सिंधिया शिवपुरी

Image
सभा के साथ विकास यात्रा भी करेगे  पीढ़ित बंचित आशा उम्मीदो की दरकार  वीरेन्द्र भुल्ले  20 फरवरी 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  वैभव से भरी सेवा कल्याण की विरासत के धनी केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एक अन्तराल के बाद विकास यात्रा और सभा करने शिवपुरी आ रहै है जहां वह नरवर में विकास यात्रा मेें शामिल होगे तो वही एक सभा को भी संबोधित करेगे । तो वही शाम 7 बजे शिवपुरी शहर के चिलौद क्षैत्र में भी एक सभा को संबोधित करेगे । और रात्री विश्राम पश्चात सुबह वह शिवपुरी जिले के लुकवासा में भी विकास यात्रा में शामिल हो आयोजित सभा को संबोधित करेगे तत्पश्चात वह गुना जिले के कार्यक्रमो में भाग लेगे । मगर यहां यक्ष सबाल यह है कि उनकी वैभव से भरी सेवा कल्याण की सियासत को फिर वह गति मिल पायेगी जो विगत 4 बर्षो से जंग खाई पढ़ी है । खबर तो यह है कि जो कार्यालय कभी चला करता था वह शायद अब बन्द हो चुका है । मगर लोग है कि उनकी दरकार आज भी बनी है कि शिवपुरी तक ताज एक्सप्रेस रेल आयेगी । सबाईमाधौपुर श्योपुर शिवपुरी होकर झांसी तक रेल लाइन बिछाई जायेगी । और जब वह स्वयं विमानन मं...

सिंह दहाड़ और कांपा प्रदेश ................? तीरंदाज

Image
  सियासी भूकंप ला सकता , भूचाल  व्ही. एस. भुल्ले  17 फरवरी 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.   भैया - अब बात जंगल की हो या फिर गांब , गली के सेवा कल्याण की सभी दूर , फिलहाॅल तो सन्नाटा खिचा पढ़ा है , अब वह  सेवा के नाम मंगल या अमंगल या फिर म्हारे  बालो कि तपस्या पूर्ण इतनी लम्बी यात्रा की हो , ऐसे में मने तो बस इतना कहना चाहुॅ कि भाया सबका कल्याण हो सबका विकास हो और समस्या विहीन सिस्टम तथा समृद्ध समाज हो , मगर म्हारे को न लागे कि विघन संतोषियो के रहते ऐसा कुछ होने बाला है । अब कोई इसे निकास यात्रा , करार दे या विकास यात्रा सच क्या है यह तो म्हारे अपने भगवान ही 2023 में ही तय करेगे । फिलहाॅल बाबा भोले नाथ यात्रा को लेकर म्हारे प्रदेश में खासी सरगर्मी है सुना है इस मर्तवा बाबा महाकाल के नगरी उज्जैयनी में दीपक जलाने का रिकार्ड टूटने बाला है और ग्रीनीज बुक में उज्जैनी का नाम अंकित हो चमकने बाला है । इस मर्तवा मौका किसके हाथ होगा और मौके पर चैका कौन लगायेगा यह तो भबिष्य की बात है। मगर मने में उन सस्ते राशन , आयुष्मान , मकान , दुकान , रसोई गैस , नल से जल और समे...

जमीन पर यकीन का संकट

Image
  तबाही पर चुप्पी , निराशा पर चिंतन  थिंकटेको पर सबाल , सकारात्मकता का अकाल  वोटर नही कर पाये , वह कार्य ई.डी. ने कर दिया  संकल्प का साथ , समय की जरूरत खात्मे पर चिंतन और कवच भेदने पर मनन  आलोचना और आरोप का मंथन  तुम्हारे पांव नीचे जमीन नही , कमाल है कि फिर भी उन्है यकीन नही ...... विश्वविधालयो में शोघ खात्मे का या कवच भेदन का  खात्मा और कवच पर खलिफा का यकीनन ऐलान  ये मुकाम किसी चैनल या अखबार की सुुर्खियो का नही, 50 बर्ष का अनुभव   व्ही. एस. भुल्ले  8 फरवरी 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा  यकीनन बहुत दिनो बाद कोई ऐसी बहस देश बासियो ने देखी और सुनी जिसमें एक संकल्प था और एक गंभीर संदेश अब समझने बाली बात यह है कि थिंकटेको के अकाल के बीच वह समझ कहा से सबाल शुरू करे  जिससे एक मुकंमल मुकाम 1.40 करोड़ को मुनासिव हो पाये ये चर्चा अजीबो गरीब थी या मुकंमल या भबिष्य की बात है । मगर जो भाव सर्बोच्य सदन में सुनने देखने मिला वह किसी न किसी सियासी दल , संगठन , संस्थाओ पर सबाल खड़े करने बाली आज के समय सबसे अहम बात है जब एक समृद्ध भारतीय कंपन...