विकास के वैभव को तरासने दो दिन रहेगे सिंधिया शिवपुरी


सभा के साथ विकास यात्रा भी करेगे 

पीढ़ित बंचित आशा उम्मीदो की दरकार 

वीरेन्द्र भुल्ले 


20 फरवरी 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 

वैभव से भरी सेवा कल्याण की विरासत के धनी केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एक अन्तराल के बाद विकास यात्रा और सभा करने शिवपुरी आ रहै है जहां वह नरवर में विकास यात्रा मेें शामिल होगे तो वही एक सभा को भी संबोधित करेगे । तो वही शाम 7 बजे शिवपुरी शहर के चिलौद क्षैत्र में भी एक सभा को संबोधित करेगे । और रात्री विश्राम पश्चात सुबह वह शिवपुरी जिले के लुकवासा में भी विकास यात्रा में शामिल हो आयोजित सभा को संबोधित करेगे तत्पश्चात वह गुना जिले के कार्यक्रमो में भाग लेगे । मगर यहां यक्ष सबाल यह है कि उनकी वैभव से भरी सेवा कल्याण की सियासत को फिर वह गति मिल पायेगी जो विगत 4 बर्षो से जंग खाई पढ़ी है । खबर तो यह है कि जो कार्यालय कभी चला करता था वह शायद अब बन्द हो चुका है । मगर लोग है कि उनकी दरकार आज भी बनी है कि शिवपुरी तक ताज एक्सप्रेस रेल आयेगी । सबाईमाधौपुर श्योपुर शिवपुरी होकर झांसी तक रेल लाइन बिछाई जायेगी । और जब वह स्वयं विमानन मंत्री है केन्द्र में तो चमकदार हवाई पटटी के साथ सुन्दर हवाई अडडे पर कोई तो छोटी मोटी उड़ान शुरू की जायेगी यह आशा उम्मीद उन भले लोगो को इसलिये भी है कि एनटीपीसी इन्जीनियरिंग काॅलेज से लेकर मेडीकल काॅलेज और तमाम नई रेलो संचालन से लेकर फाॅर लेन मार्ग , रेलबे स्टेशन का आॅव्हर ब्रिज प्लेटफाॅर्म नं. 2 जैसै वृहत कार्य उन्ही आशा उम्मीदो और सिंधिया के पुरूषार्थ का परिणाम है । जो कभी सिंधिया ने पूर्ण कि आज जब वह फिर शिवपुरी के लोगो से मुखातिब होगे तो उम्मीद रखना तो स्वभाबिक है । कालांतर को छोड़ अगर हम आज की बात करे तो निश्चित ही आज सिंधिया ताकतबर है और वह सक्षम भी  , देखना होगा सेवा कल्याण में अगाध आस्था रखने बाले सिंधिया इन आशा उम्मीदो को कैसै लेते है । मगर कहते है अगर आशा उम्मीदे अगर यक्ष है तो उन आशा उम्मीदो को वह मानव धर्म भी नही भूलना चाहिए जिस कर्म के लिये वह अस्तित्व में होती है । और उन्है निराशा तब हाथ लगती है जब वह धर्म युद्ध के वक्त विखर एक जुट न रह स्वयं को कमजोर कर लेती है । और अपने भाग्य नियती या पुरूषत्व को कोसने पर बिबस मजबूर होती है । बहरहाॅल मौका विकास या़त्रा का है वक्त है और आशा उम्मीदो की दरकार । 


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता