भरी दोपहर, भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर पंहुची- श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया

कलेक्ट्रेड पहुंच ली, अधिकारियों की बैठक और की पेयजल वितरण की समीक्षा

विलेज टाइम्स समाचार सेवा।           7 जून 2018
म.प्र. शिवपुरी। अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार म.प्र. शासन की खेल युवा कल्याण, धार्मिक न्यास, धर्मस्य मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया खेल परिसर में क्रिकेट लीग पश्चात भरी दोपहर करोड़ों की लागत से निर्माणधीन भगवान लक्ष्मीनाराण मंदिर जा पहुंची। जहां उन्होंने निर्माण कार्य का अवलोकन किया। तथ्यपश्वात उन्होंने कलेक्टे्रड पहुंच अधिकारियों की बैठक ली तथा पेयजल वितरण की समीक्षा की। इस बीच उन्होंने लोकतंत्र सेनानियों को भी फूल-माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर, सम्मानित किया। पेयजल वितरण व्यवस्था से व्यथित श्रीमंत सिंधिया ने जहां ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई और शुद्ध पेयजल हेतु समयवद्ध कार्ययोजना बना, कार्यो को तीव्र गति से पूर्ण कर, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम गरीब तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें अब परिणाम नहीं, प्रमाण चाहिए अगर जरुरी हो, तो अधिकारी गांव में ही रात रुक लोगों की समस्या का समाधान करें। और जनकल्याण विकास से जुड़े कार्यो  में जनप्रतिनिधि होने के नाते वह क्या मदद कर सकती है। उसकी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। इस बीच उन्होंने जिले में चल रहे अवैध उत्खनन और बिजली व्यवस्था को लेकर दोनो ही विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सुनिश्चित हो जाना चाहिए कि अवैध उत्खनन न हो और गांवों में बिजली की परेशानी और सरकार की योजनाओं से लोग वंचित न रहे।
      उन्होंने शिवपुरी शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था को गम्भीरता से लेते हुए नगर पालिका अधिकारियों से सभी के सामने कार्य योजना रखने की बात कही। जिस पर सीएमओ नगर पालिका ने बताया कि शहर को गांधी पार्क पानी टंकी, सब्जी मंडी पानी टंकी, राव की बगिया गौरखनाथ मंदिर, फिजिकल सम्पबैल के रुप में शहर को चार जौन में बांटा गया है और चार कन्ट्रोल रुम बनाने के साथ नगर पालिका अधिकारी, कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। इसी प्रकार ग्वालियर वायपास स्थित मड़ीखेड़ा हाईडेन्ट पर भी पुलिस के साथ अमला तैनात किया गया है। जिससे पेयजल वितरण सुगमता के साथ हो सके। सुगम पेयजल वितरण के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये। कि वह आज ही कमेटी बना, यह सुनिश्चित करें, कि शहर में पानी के टेंकर 300 सौ रुपये से अधिक में न बिचे। बैठक में कलेक्टर शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे सहित तमाम विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।  

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता