दहेज बंदी को लेकर समाज की महापंचायत आज संत श्री हरिगिरी महाराज के सानिध्य में होगी पंचायत
शिवपुरी। चम्बल की बीहड़ों में तप करने वाले महान तपस्वी श्री श्री 1008 संती श्री हरिगिरी महाराज के सानिध्य में दहेजबंदी को लेकर 15 जून शुक्रवार को 12 बजे से करहधाम आश्रम टेकरी मुरैना पर एक महापंचायत आयोजित की जा रही है।
जिसमें गुर्जर समाज विकास समिति शिवपुरी द्वारा बताया गया है समाज व्याप्त कुरुतियों शराबबंदी, फिजूल खर्ची, मृत्युभोज आदि को पूर्णत: समाप्त करने के बाद महाराज श्री हरिगिरी द्वारा दहेजबंदी को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है। इस महापंचायत में ग्वालियर चंबल संभाग शिवपुरी आदि जिले के लोग हजारों की संख्या में शामिल होने की संभावना है। पंचायत में दहेजबंदी को पूर्णत: समाप्त करने की चर्चा होगी। इस दहेजबंदी अभियान में हजारों की संख्या में सर्वसमाज के लोग भी जुड़ रहे है। महापंचायत में उपस्थित समाज के लोगों से दहेजबंदी की सहमति भी महाराज जी द्वारा ली जायेगी। गुर्जर समाज विकास समिति के पदादिधकारी सदस्यों ने समस्त गुर्जर समाज व अन्य समाज के लोगों से इस महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर महाराज जी का आर्शीवाद प्राप्त करें।
जिसमें गुर्जर समाज विकास समिति शिवपुरी द्वारा बताया गया है समाज व्याप्त कुरुतियों शराबबंदी, फिजूल खर्ची, मृत्युभोज आदि को पूर्णत: समाप्त करने के बाद महाराज श्री हरिगिरी द्वारा दहेजबंदी को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है। इस महापंचायत में ग्वालियर चंबल संभाग शिवपुरी आदि जिले के लोग हजारों की संख्या में शामिल होने की संभावना है। पंचायत में दहेजबंदी को पूर्णत: समाप्त करने की चर्चा होगी। इस दहेजबंदी अभियान में हजारों की संख्या में सर्वसमाज के लोग भी जुड़ रहे है। महापंचायत में उपस्थित समाज के लोगों से दहेजबंदी की सहमति भी महाराज जी द्वारा ली जायेगी। गुर्जर समाज विकास समिति के पदादिधकारी सदस्यों ने समस्त गुर्जर समाज व अन्य समाज के लोगों से इस महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर महाराज जी का आर्शीवाद प्राप्त करें।

Comments
Post a Comment