दहेज बंदी को लेकर समाज की महापंचायत आज संत श्री हरिगिरी महाराज के सानिध्य में होगी पंचायत

शिवपुरी। चम्बल की बीहड़ों में तप करने वाले महान तपस्वी श्री श्री 1008 संती श्री हरिगिरी महाराज के सानिध्य में दहेजबंदी को लेकर 15 जून शुक्रवार को 12 बजे से करहधाम आश्रम टेकरी मुरैना पर एक महापंचायत आयोजित की जा रही है।
जिसमें गुर्जर समाज विकास समिति शिवपुरी द्वारा बताया गया है समाज व्याप्त कुरुतियों शराबबंदी, फिजूल खर्ची, मृत्युभोज आदि को पूर्णत: समाप्त करने के बाद महाराज श्री हरिगिरी द्वारा दहेजबंदी को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है। इस महापंचायत में ग्वालियर चंबल संभाग शिवपुरी आदि जिले के लोग हजारों की संख्या में शामिल होने की संभावना है। पंचायत में दहेजबंदी को पूर्णत: समाप्त करने की चर्चा होगी। इस दहेजबंदी अभियान में हजारों की संख्या में सर्वसमाज के लोग भी जुड़ रहे है। महापंचायत में उपस्थित समाज के लोगों से दहेजबंदी की सहमति  भी महाराज जी द्वारा ली जायेगी। गुर्जर समाज विकास समिति के पदादिधकारी सदस्यों ने समस्त गुर्जर समाज व अन्य समाज के लोगों से इस महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर महाराज जी का आर्शीवाद प्राप्त करें।

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता