ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठ, खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे ने किया भोजन


विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
म.प्र. शिवपुरी। अपने दो दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंची, म.प्र. सरकार की खेल युवा कल्याण धार्मिक न्यास धर्मस्य मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने विधुत सबस्टेशन, सड़क भूमि पूजन के पश्वात ग्राम गढ़ी बरौद में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ वितरण किया गया। जिसमें मातृ वंदना, भू-अधिकार पत्र, उज्जवला योजना एवं विधुत कनेक्शन योजना का लाभ दिया। 
भीषण बारिश के बीच उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आम पीढि़त, वंचित, गांव, गरीब के लोगों को लाभ देने का कार्य किया है और 2022 तक हर आवासहीन व्यक्ति को आवास देने का लक्ष्य हमारी सरकारों ने रखा है। कार्यक्रम पश्चात दोपहर का भोजन उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठकर किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष नगर अध्यक्ष सहित जिले की कलेक्टर शिल्पा गुप्ता सहित जिले के विभिन्न अधिकारी एवं भाजपा नेता व कार्यकत्र्ता बड़ी तादाद में मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता