5 अंधे कत्ल, 17 डकैती के खुलासे, 200 अवैध हथियार जप्त जल्द और होगें खुलासे


विलेज टाइम्स समाचार सेवा। 
म.प्र. शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पदस्थी के साथ तबाड़-तोड़ अपराध और अपराधियों पर कार्यवाही को अंजाम दिलाने वाले शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर का मानना है कि जल्द ही पुलिस कुछ और चर्चित घटनाओं के खुलासे करेगी। साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी उपेक्षा की है कि हमारी पुलिस बैसे तो पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। मगर संवेदनशील स्थलों पर लोगों को भी सुरक्षा की दृष्टि से ऐतिहात बर्तनी चाहिए। 
ज्ञात हो कि विगत दिनों में शिवपुरी पुलिस द्वारा जहां 17 डकैती 5 अंधे कत्लों का खुलासा किया है तो वहीं 200 अवैध हथियारों को भी पकड़ा है तो वहीं 8251 लीटर अवैध शराब सहित ट्राफिक नियमों के तहत 10, 87, 750 रुपये का समझौता शुल्क बसूला गया है। जो शिवपुरी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रुप में देखा जा सकता है।  

कोटवार संघ का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
म.प्र. शिवपुरी। जिला कोटवार संघ एवं क्षत्रिय खंगार समाज प्रगति मंच के संयुक्त तत्वाधान में जिले भर के कोटवारों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को 17 मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कोटवार कल्याण आयोग, वेतन, समय पर वेतन, बर्दी, सायकल, जूते, मौजे, मोबाईल हैडसेट, टॉर्च, बल्लम एवं कोटवारों को मिली। जमीन से दबंगों के अतिक्रमण हटवा में तथा शासकीय योजनाओं में कपिलधारा, प्रधानमंत्री आवास असंगठित श्रमिक पंजीयन बीपीएल जैसी योजनाओं का लाभ दिलाये जाये। ज्ञापन देने वालो में जिला कोटवार संघ के अध्यक्ष रघुवीर खंगार, क्षेत्रीय खंगार समाज के जिला अध्यक्ष काशीराम परिहार, प्रगति मंच के अध्यक्ष श्याम सिंह परिहार, संयोजक जण्डेल सिंह, भरोसी, सिरदार, प्रेम, राजेन्द्र, गोपाल, गणेशराम, कबू, जगन्नाथ, हुकूम सिंह परिहार इत्यादि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता