सरकुला बांध की स्वीकृति और विधायक की दाल बाटी
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
म.प्र. शिवपुरी। अब जबकि कुछ दिन शेष है चुनाव के उससे पूर्व सरकुला नदी पर 226 करोड़ की सिंचाई योजना की स्वीकृति पर सभी शुभचिन्तक, पत्रकार साथियों को भदैया कुण्ड पर्यटन स्थल पर पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने दाल बाटी की दावत दी। जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार एकत्रित हुए। इस मौके पर विधायक ने अपने नौ वर्ष की उपलब्धियों को भी गिनाया। जिसमें पचीपुरा सिंचाई, जलावर्धन और सरकुला नदी पर स्वीकृत बांध प्रमुख रही। वहीं उन्होंने 64 कि.मी. लंबी मोहना, पोहरी रोड़ 116 करोड़ का भी उल्लेख किया तथा नौ वर्ष में उनके द्वारा बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई, क्षेत्र में कराए गए निर्माण कार्यो की भी चर्चा की।
Comments
Post a Comment