सिंधिया की, बड़ी स्वीकार्यता
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
अब जबकि चुनावों की घोषणा के साथ मतदान की तारीख तय हो चुकी है और टी.व्ही. चैनल सहित चर्चाओं में आमजन के बीच सिंधिया की स्वीकार्यता बढ़ रही है उससे साफ है कि उनके द्वारा ग्वालियर-चम्बल से लेकर मालवा तो बुन्देलखण्ड से लेकर विन्ध तक जो ताबड़तोड़ दौरे उनके द्वारा किए गए। अब उनका परिणाम आना शुरु हो चुके है। परिणाम कि समूचे प्रदेश में दबी जुबान में आम कॉग्र्रेसी कार्यकर्ता ही नहीं, सिंधिया का नाम ही नहीं, अब तो टी.व्ही. चैनल भी नये-नये सर्वे दिखा रहे है। तो वहीं आम मतदाता भी कॉग्रेस की ओर से सीएम चेहरे को लेकर टकटकी लगाए बैठा है। देखना होगा कि जब चुनाव प्रचार छोड़ टिकटों को लेकर सरफुटब्बल मचा है। ऐसे में कॉग्रेस आलाकमान क्या रुख अपनाता है। देखने योग्य होगा।
Comments
Post a Comment