धरातल से दूर टिकटो का दावा* *राहुल पहुंचे ग्वालियर*

*वीरेंद्र शर्मा*
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
यूं तो कांग्रेस आलाकमान  राहुल गांधी अपने निर्धारित दो दिवसीय चुनावी दौरे पर ग्वालियर  चंबल की यात्रा पर हैं। आज वह ग्वालियर पहुंचने के बाद दतिया के लिए रवाना हो गये। जहाँ पर वह रोड शो के अलावा सभाओं को संबोधित करेंगे। 
मगर इस बीच सोशल मीडिया और समाचार पत्रों मे नित ढंग से टिकटों की लिस्टें छप रही और हार जीत को लेकर दावे चल रहे हैं। साथ ही जिस तरह से स्थानीय क्षेत्रीय मीडिया की अंदेखी हो रही हैं। यह सब कांग्रेस के लिए शुभसंकेत नहीं कहे जा सकते।मगर जिस तरह कांग्रेस के चमकदार नेता के रूप मे सिंधिया की लोकप्रियता समूचे ग्वालियर चंबल से नहीं मालवा से लेकर महाकौशल विध्यं, बुँदेलखण्ड से लेकर निमाड़ तक बड़ी हैं। उसको लेकर सियासी हल्को मे जबरदस्त खलबली हैं। कारण कांग्रेस आलाकमान का  सिंधिया को सीधा बरदस्त और म.प्र. वरिष्ठ नेताओं का राहुल की मंशा अनुरूप म.प्र. का सियासी किला फतह कर राहुल के हाथ मजबूत करना हैं। मगर बगैर धरातल के टिकट दावेदार और अपना आज अस्तित्व बचाने टिकट दावेदारो के आका सच स्वीकारने तैयार ही नहीं। जबकि ग्वालियर चंबल ही नहीं बुदेलखंड, भिंड, निमाड़, महाकौशल, मालवा मे कई ऐसी सीटें हैं जिन पर राहुल ने संज्ञान और जनाकांक्षाओं का सम्मान नहीं किया तो परिणाम कुछ भी हो सकते है। खासकर डबरा, करैरा, पिछोर, पोहरी, बड़ामलेरा, टीकमगढ़, कटनी, राधौगढ़, जौवट, मुरैना, सिंगरौली, नरसिंहपुर, भोपाल, सीहोर, खंडवा, नीमच, इंदौर, उज्जैन, वेतूल, डिंढोरी ऐसी सीटें हैं जिन पर आलाकमान को गंभीरता से विचार कर समूची कांग्रेस को स्पष्ट संदेश देना चाहिए। साथ ही भाजपा आलाकमान अमित शाह के उस सवाल का भी जबाब जल्द ही देना चाहिए जो वह मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सभाओं मे कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता