राहुल, सिंधिया ने बिगाड़े म.प्र. में सियासी समीकरण
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
जिस तरह से म.प्र. में राहुल, सिंधिया की जोड़ी धूम मचा रही है कभी मंदिर, मस्जिद में कभी गुरुद्वारा मत्था टेक, साथ ही सभा, रोड शो में उमड़ती भीड़ व राहुल के मोदी, शिव सरकार पर प्रभावी हमलों ने विधानसभा चुनावों के सारे सियासी समीकरण म.प्र. में बिगाड़ दिए है जिसे लेकर विपक्षी दल भाजपा का मात्र संगठन भी सनाके में है। अन्दर खाने की खबर फिलहाल सॉशल मीडिया और चर्चाओं में यह है कि टिकटों की रायशुमारी अब नये सिरों से होने लगी है। तो वहीं म.प्र. में बड़ी राहुल की सक्रियता ने कॉग्रेस के बड़े-बड़े दावेदारों व मठाधीसों की नींद उड़ा दी है। अगर राहुल विपक्ष पर इसी तरह प्रभावी हमले बोलते रहे और नये लोगों से मिल, उन्हें वक्ता, प्रवक्ता, प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में मौका देते रहे तो यह कॉग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
Comments
Post a Comment