राहुल के रोड शो सभाए को लेकर सिंधिया का तूफानी दौरा नेता कोई नहींए सभी कार्यकर्ता
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
कार्यकर्ता काॅग्रेस का मालिक नेता कोई नहींए सभी कार्यकर्ता। भाजपा की चैथी मर्तवा सत्ता प्राप्ति के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा साबित हो रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री व मण्प्र इसीसी के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पहुंचते ही जहां कार्यकर्ताओं की बैठक ली। वहीं वह कार्यकर्ताओं को अपने दार्शनिक अंदाज में जोश भरते दिखे। उसके पश्चात वह चम्बल.ग्वालियर क्षेत्र में काॅग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित सभा व रोड शो के स्थलों का मुआयना करने कूच कर गए।
ज्ञात हो कि राहुल गांधी 15 अक्टूबर को ग्वालियर.चंबल के दौरे पर आ रहे है जिसके मद्ेदनजर सिंधिया की कोशिश है कि ग्वालियर की चंबल की भूमि से इतना सशक्त संदेश प्रदेश भर में जाए। जिससे सत्ता के लिए घात लगाए बैठे विपक्षियों के सपने चकनाचूर होते नजर आए।

Comments
Post a Comment