पोहरी, करैरा भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में हुई सभा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
यूं तो सभा को सम्बोधित करने सरकार के मुखिया आए हुए थे। जिन्होंने विपक्ष के विरूद्ध जमकर कटाक्ष किए और सरकार की उन उपलब्धियों को तो गिनाया, कुछ आंकड़े गिनाए। मगर प्रमाणिकता पर सवाल अवश्य यक्ष रहे। जिनमें सस्ती सृजन पूर्ण शिक्षा, स्वास्थ, शुद्ध पेयजल सहित रोजगार की बात अनउतरित ही रही।
देखना होगा कि मुखिया की सभाओं के माध्यम से जीत के लिए की गई मशक्कत क्या रंग लायेगी, यह देखने योग्य बात होगी। जबकि दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में उन्हीं के सत्ताधारी दल के बागी प्रत्याशी फिलहाल मैदान मे है।
यूं तो सभा को सम्बोधित करने सरकार के मुखिया आए हुए थे। जिन्होंने विपक्ष के विरूद्ध जमकर कटाक्ष किए और सरकार की उन उपलब्धियों को तो गिनाया, कुछ आंकड़े गिनाए। मगर प्रमाणिकता पर सवाल अवश्य यक्ष रहे। जिनमें सस्ती सृजन पूर्ण शिक्षा, स्वास्थ, शुद्ध पेयजल सहित रोजगार की बात अनउतरित ही रही।
देखना होगा कि मुखिया की सभाओं के माध्यम से जीत के लिए की गई मशक्कत क्या रंग लायेगी, यह देखने योग्य बात होगी। जबकि दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में उन्हीं के सत्ताधारी दल के बागी प्रत्याशी फिलहाल मैदान मे है।

Comments
Post a Comment