भ्रामक प्रचार, भाषण, घोषणा, वादों, प्रलोभनों से रहे सावधान
व्ही.एस.भुल्ले
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
जिस तरह से प्रदेश भर का जागरूक मतदाता सायलेन्ट मोड पर रहकर वोट मांगने वालों के भ्रामक प्रचार, भाषण, घोषणा, वादें, आश्वासन और प्रलोभन भरे वचन, दृष्टि पत्र, घोषणा पत्रों को देख-सुन रहा है। उसके चलते भले ही हार-जीत के आंकड़े साफ न हो। मगर अप्रत्याशित परिणाम अवश्यम भावी लगते है। जिस तरह से मीडिया में अहम मुद्दे सृजनपूर्ण सस्ती शिक्षा, सहज स्वास्थ सेवा, शुद्ध पेयजल, मानव विकास, संसाधन, रोजगार जैसे मुद्दों को दरकिनार कर दलों के आपसी आरोप-प्रत्यारोप मंचों पर चल रहे है और तथाकथित मीडिया भी कत्र्तव्य विमुख हो, ऐसी खबरों समाचारों को भोले-भाले मतदाताओं के बीच डाल रहे है। उससे आम मतदाता को आज सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि अगर इस भ्रमपूर्ण माहौल में चूके तो फिर 5 साल का इंतजार अच्छे और सच्चे जनप्रतिनिधियों को चुनने करना होगा। इसलिए आम मतदाता का कत्र्तव्य ही नहीं, आज यह धर्म है कि वह अपने व अपने बच्चों के समृद्ध, सुरक्षित, खुशहाल, जीवन के लिए मतदान अवश्य करें। मगर सवाल-जबाव करने साथ सोच-समझकर न किसी के कहने से, न किसी प्रलोभन बस, सिर्फ और सिर्फ अपने विवेक का उपयोग कर अच्छे और सच्चे जनप्रतिनिधि चुनने में अपना पुरूषार्थ सिद्ध करे। जिससे जीवन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान हो और प्रमाण प्रमाणिकता के साथ सेवा भावी जनप्रतिनिधि अपनी सेवा के माध्यम से सिद्धता, सफलता साबित कर सके।
जय स्वराज
Comments
Post a Comment