चुनाव आयोग की सख्ती से सनाके में सियासी दल
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
जिस तरह की मुश्तैदी चुनाव आयोग ने इस चुनाव के मद्देनजर दिखाई है उसके चलते सियासी दल फिलहाल सनाके में है। चुन-चुन कर सियासी दलों के नारे सार्वजनिक संपतियों से मिटाने तथा विभिन्न फिलाइंग स्काॅटों के माध्यम से नजर रख निर्धारित रूपए से अधिक रूपए ले जाने तथा राजनैतिक कार्यक्रमों में शासकीय कर्मियों की सहभागिता के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा सख्त कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है। जिसने एक लंबे अर्स बाद पूर्व चुनाव आयुक्त टी.एन.सेशन के कार्यकाल की याद ताजा कर दी है। जो आजकल जबरदस्त जनचर्चाओं का विषय बना हुआ है। देखना होगा कि निर्वाचन के दौरान आयोग और क्या ऐसे कदम उठा निर्भीक, निष्पक्ष चुनाव हो सकें, उसके लिए क्या कदम उठाता है।
Comments
Post a Comment