जनादेश के रथ की राहुल को कमान

वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।  
जिस तरह से देश के 3 हिन्दी भाषी राज्यों की कमान जनाक्रोश के रथ के रूप में राहुल के हाथ लगी है। अब इसे सम्हालना ही राहुल की प्रमाणिकता होगी। क्योंकि जिन 3 राज्यों की जीत ने राहुल को भारतीय राजनीति में स्थापित करने का काम किया है वह हताश-निराश काॅग्रेस के लिए संजीवनी साबित हो, यह सिद्ध करना राहुल का काम होना चाहिए क्योंकि 2019 कोई दूर नहीं जब देश भर में लोकसभा होना बाकी है। 
सबसे अहम चुनौती सत्ता के सही सार्थक संचालन के साथ तेजी से संगठन खड़ा करने के अलावा काॅग्रेस कैम्प में ऐसे लोगों को भी लाने की होगी जो वैचारिक रूप से राष्ट्रवादी व काॅग्रेस के नजदीक है। मगर खेमों में बटे काॅग्रेस के सिपहसालारों की गोलबंदी के चलते काॅग्रेस के बाहर है या चाह कर भी योगदान देने में स्वयं को असफल पाते है। 
इसके साथ ही सीधा संवाद ही उन विद्या, विद्ववान आम शुभचिन्तकों से भी कायम करना होगा। जो वादे काॅग्रेस ने जीत से पहले लिए उन पर तेजी से अमल भी 2019 की दिशा तय करेगा। काश राहुल इतना करने में कामयाब रहे तो कोई ताकत नहीं जो काॅग्रेस के अच्छे दिनों के आड़े आए। क्योंकि राहुल जिस जनादेश के रथ पर सवार है। उसका जन्म ही जनाक्रोश के गर्भ से हुआ है। देखना होगा कि राहुल को मिले इस जनादेश का कैसे वह सम्मान कर, सार्थक कर पाते है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता