राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण में बोले राठखेड़ा जागरूकता, जबावदेही, जीवन में अहम

विलेज टाइम्स समाचार सेवा। 
खादय विभाग एवं जिला उपभोक्ता अधिकार संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा कहा कि जीवन में जागरूकता, जबावदेही अहम होती है। शोषण की शुरूआत जानकारियों के आभाव में ही होती है। जिसके प्रति हर नागरिक को जागरूक रहना चाहिए। 
उक्त विचार पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर व्यक्त की। इससे पूर्व खादय अधिकारी ने उपभोक्ता संरक्षण कानूनों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं वक्ताओं में पैट्रोल संचालक, तरुण अग्रवाल नापतौल अधिकारी तथा स्वराज के मुख्य संयोजक प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले जी सहित, पत्रकार श्री संजीव बांझल सहित अन्य लोगों ने भी उपभोक्ता दिवस की उपादेयता पर प्रकाश डाला। 
इस मौके पर मंच पर एस.डी.एम  तोमर उपभोक्ता अधिकार संगठन की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा पत्रकार चौहान चौहान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी ग्रीस शर्मा
ने किया। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता