प्रतिभायें अवसरों से वंचित न हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा- प्रघुम्न सिंह तोमर खाद्य मंत्री म.प्र. शासन प्राप्त जबावदेही का निष्ठापूर्ण निर्वहन मेरी प्राथमिकता
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
कलेक्टर सुनिश्चित करें कि आर्थिक आभाव में कोई भी प्रतिभा अवसर से वंचित न हो। क्योंकि यह सोच हमारे कै. महाराज श्रीमंत माधराव सिंधिया हमारे नेता राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की है। माफियाराज से शक्ति से निवटने के लिए कहा गया है कि फिर चाहें वह खादय, रशद, रेत माफिया सहित अपराधी हो। ऐसे लोगों पर कार्यवाहीं में विधि सम्वत कोई कोताही न वर्ती जाए। हमारा उद्देश्य है कि लोगों को समय से सहज गुणवक्तापूर्ण राशन उपलब्ध हो। इसके लिए जो भी करना पड़े हमारी सरकार करेगी।
उन्होंने कहा कि वह 31 जनवरी को आयोजित जन समस्या निवारण शिविर और अन्तोदय मेले में शिरकत कर, 4-5 घन्टे वह लोगों की समस्या, समाधान हेतु उपस्थित रहेगें। जिससे लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान तत्काल किया जा सके। उन्होंने अन्त में कहा कि वह सबसे पहले सेवक जनता और श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के है। जिनके आर्शीवाद से आज मैं इस पद पर है। उन्होंने तल्ख लहजे में अधिकारी, कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा कि गलत को वख्सा नहीं जायेगा और सही को सराहा जायेगा। यह सुनिश्चित भी होना चाहिए।
ज्ञात हो कि उक्त बात शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर ने अनौपचारिक पत्रकारों से चर्चा के दौरान विलेज टाइम्स संपादक वीरेन्द्र शर्मा द्वारा पूछे गए सवालों के जबाव में कही।
कलेक्टर सुनिश्चित करें कि आर्थिक आभाव में कोई भी प्रतिभा अवसर से वंचित न हो। क्योंकि यह सोच हमारे कै. महाराज श्रीमंत माधराव सिंधिया हमारे नेता राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की है। माफियाराज से शक्ति से निवटने के लिए कहा गया है कि फिर चाहें वह खादय, रशद, रेत माफिया सहित अपराधी हो। ऐसे लोगों पर कार्यवाहीं में विधि सम्वत कोई कोताही न वर्ती जाए। हमारा उद्देश्य है कि लोगों को समय से सहज गुणवक्तापूर्ण राशन उपलब्ध हो। इसके लिए जो भी करना पड़े हमारी सरकार करेगी।
उन्होंने कहा कि वह 31 जनवरी को आयोजित जन समस्या निवारण शिविर और अन्तोदय मेले में शिरकत कर, 4-5 घन्टे वह लोगों की समस्या, समाधान हेतु उपस्थित रहेगें। जिससे लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान तत्काल किया जा सके। उन्होंने अन्त में कहा कि वह सबसे पहले सेवक जनता और श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के है। जिनके आर्शीवाद से आज मैं इस पद पर है। उन्होंने तल्ख लहजे में अधिकारी, कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा कि गलत को वख्सा नहीं जायेगा और सही को सराहा जायेगा। यह सुनिश्चित भी होना चाहिए।
ज्ञात हो कि उक्त बात शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर ने अनौपचारिक पत्रकारों से चर्चा के दौरान विलेज टाइम्स संपादक वीरेन्द्र शर्मा द्वारा पूछे गए सवालों के जबाव में कही।

Comments
Post a Comment