शिवपुरी में शुरू हुई स्व. सुशील बहादुर अष्ठाना अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता स्वराज के मुख्य संयोजक व्ही.एस.भुल्ले पहुंचे खिलाड़ियों के बीच
जयनारायण शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
म.प्र. शिवपुरी। विगत 10 वर्षो से पूर्व विधायक एवं लोकप्रिय नेता स्व. सुशील बहादुर अष्ठाना की स्मृति में डे-नाईट क्रिकेट टूनामेन्ट आयोजित करने वाली कमेटी ने इस मर्तवा अखिल भारतीय स्तर के क्रिकेट टूनामेन्ट का आयोजन किया है। शिवपुरी स्थित तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेन्ट की शुरूआत टाॅस पश्चात कोटा और शिवपुरी की टीमों से हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक अनुराग अष्ठाना एवं छोटे खां ने स्वराज के मुख्य संयोजक व्ही.एस.भुल्ले जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा स्वराज संयोजक ने इस मौके पर स्व. सुशील बहादुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस क्रिकेट टूनामेन्ट में एम्पायर के रूप में शाकिर खांन, सोहिब खांन, अमर प्रजापति एवं स्कोरर के रूप में नीरज धाकड़ तथा काॅमेन्टर के रूप गिरीश मामा, कमल बाथम, शेरा, अवधेश, भाजपा नेता अशोक त्यागी बाबा के अलावा बड़ी संख्या में आयोजक कमेटी के सदस्य और दर्शकगण मौजूद थे।
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
म.प्र. शिवपुरी। विगत 10 वर्षो से पूर्व विधायक एवं लोकप्रिय नेता स्व. सुशील बहादुर अष्ठाना की स्मृति में डे-नाईट क्रिकेट टूनामेन्ट आयोजित करने वाली कमेटी ने इस मर्तवा अखिल भारतीय स्तर के क्रिकेट टूनामेन्ट का आयोजन किया है। शिवपुरी स्थित तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेन्ट की शुरूआत टाॅस पश्चात कोटा और शिवपुरी की टीमों से हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक अनुराग अष्ठाना एवं छोटे खां ने स्वराज के मुख्य संयोजक व्ही.एस.भुल्ले जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा स्वराज संयोजक ने इस मौके पर स्व. सुशील बहादुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस क्रिकेट टूनामेन्ट में एम्पायर के रूप में शाकिर खांन, सोहिब खांन, अमर प्रजापति एवं स्कोरर के रूप में नीरज धाकड़ तथा काॅमेन्टर के रूप गिरीश मामा, कमल बाथम, शेरा, अवधेश, भाजपा नेता अशोक त्यागी बाबा के अलावा बड़ी संख्या में आयोजक कमेटी के सदस्य और दर्शकगण मौजूद थे। 
Comments
Post a Comment