अचानक, आवेदक के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री माँ रोती है, तो दर्द होता है- प्रघुमन सिंह तोमर मंत्री म.प्र. शासन
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
वह माँ रो रही थी इसीलिए उसकी हालत का यथार्थ जानने, उसके लिए उसका सेवक बेटा क्या कर सकता है। उसकी तकलीफ कैसे दूर की जा सकती है। इसीलिए मैं उनके घर गया।
उक्त बात बात शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री एवं म.प्र. शासन के खाद्य मंत्री प्रघुमन तोमर ने विलेज टाइम्स संपादक वीरेन्द्र षर्मा द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में कहीं। उन्होंने कहा जनसेवक होने के नाते यह मेरा कत्र्तव्य भी है और हमारे नेता राहुल गांधी श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की भी मंशा है कि अन्तिम लाइन के अन्तिम व्यक्ति तक शासन की मदद पहुंचना चाहिए। मुझे गर्व है कि रोती-विलखती मुन्नी देवी जी के बगैर छत वाले घर तक मुझे जाने का अवसर मिला। मैंने न.पा. राजस्व व स्वयं के विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। मेरे आने से पूर्व सारी व्यवस्था दुरूस्त हो जाये।
Comments
Post a Comment