किसानों की खुशहाली तक नहीं रूकने वाली यात्रायें- दिनेश गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष किसान काॅग्रेस
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
एक मर्तवा फिर किसान यात्रा लेकर शिवपुरी पहुंचे म.प्र. किसान काॅग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने विलेज टाइम्स संपादक वीरेन्द्र शर्मा से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि म.प्र. की काॅग्रेस सरकार अपने नेता राहुल जी के वचन को हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व मंे किसानों के रिण माफी को निष्ठा पूर्ण ढंग से निभाने में जुटी है।
ये सही है कि विधानसभा पूर्व भी मैंने किसान यात्रा पूरे म.प्र. में निकाली थी हमें हमारे अन्नदाता का आर्शीवाद मिला आज प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में काॅग्रेस सरकार है। ये सही है मेरा स्वास्थ खराब है और डाॅक्टरों की सलाह आराम करने की है। मगर प्रदेश के मंत्री सज्जन वर्मा जी ने जिस आशा-आकांक्षाओं के लिए हरी झण्डी दिखा, हमें भोपाल से रवाना किया है एक मर्तवा हम फिर से 41 दिनों में प्रदेश भ्रमण कर, इस किसान यात्रा का समापन मनासा में अपने नेता राहुल जी के आर्शीवाद से करेगें।उन्होंने अन्त में कहा कि म.प्र. के किसानों की खुशहाली तक हमारी यात्रायें इसी तरह जारी रहेगीं।
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
एक मर्तवा फिर किसान यात्रा लेकर शिवपुरी पहुंचे म.प्र. किसान काॅग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने विलेज टाइम्स संपादक वीरेन्द्र शर्मा से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि म.प्र. की काॅग्रेस सरकार अपने नेता राहुल जी के वचन को हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व मंे किसानों के रिण माफी को निष्ठा पूर्ण ढंग से निभाने में जुटी है। ये सही है कि विधानसभा पूर्व भी मैंने किसान यात्रा पूरे म.प्र. में निकाली थी हमें हमारे अन्नदाता का आर्शीवाद मिला आज प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में काॅग्रेस सरकार है। ये सही है मेरा स्वास्थ खराब है और डाॅक्टरों की सलाह आराम करने की है। मगर प्रदेश के मंत्री सज्जन वर्मा जी ने जिस आशा-आकांक्षाओं के लिए हरी झण्डी दिखा, हमें भोपाल से रवाना किया है एक मर्तवा हम फिर से 41 दिनों में प्रदेश भ्रमण कर, इस किसान यात्रा का समापन मनासा में अपने नेता राहुल जी के आर्शीवाद से करेगें।उन्होंने अन्त में कहा कि म.प्र. के किसानों की खुशहाली तक हमारी यात्रायें इसी तरह जारी रहेगीं।
Comments
Post a Comment