रोक-टोक के अभाव में दम तोड़ता ट्राफिक सेन्स मनचाहे अन्दाज में सड़कों पर दौड़ते वाहन वाहनों से पटी सड़कों पर पैदल चलना हुआ मुहाल
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
भले ही नवनिर्मित संस्कृति, संस्कारों की समझ के बीच, वाहनों से पटी सड़कों पर बैलाम दौड़ते वाहनों से अब पैदल चलना तक मुश्किल हो चुका हो और रोक-टोक के अभाव में दम तोड़ता ट्राफिक सेन्स सरेयाम सड़कों पर कोहराम मचाता हो। मगर फिलहाल की स्थिति में मुख्य व्यवस्थतम मार्ग चैराहों से ट्राफिक पुलिस की अनुपस्थित रहना इस बात का गवाह है कि ट्राफिक की सुदृण व्यवस्था अब गये जमाने की बात तो नहीं। जो कलेेक्टर पुलिस अधीक्षक, जिला न्यायालय चैराहों तक पर बैसेन्स, दौड़ते वाहनों की रोक-टोक करने वाला कोई नहीं। जब अहम चैराहों का आलम यह है और शहर का हदय स्थल माधव चैक अघोषित टेक्सी स्टैण्ड, मजदूर स्थल बन चुके हो। ऐसे में यातायात व्यवस्था का अन्दाजा लगाया जा सकता। जो शिवपुरी जैसे सुन्दर शहर के लिए दर्दनाक है। जो शासन प्रशासन के लिए समझने वाली बात होना चाहिए।
Comments
Post a Comment