राहुल के सवालों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी, राफेल घोटाले का सच- सिंधिया


विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
म.प्र. शिवपुरी। सदन में राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर उठाए गए सवालों पर सरकार व प्रधानमंत्री की चुप्पी राफेल सौदे में हुए घोटाले का सच है। जिस तरह से वित्तमंत्री, रक्षामंत्री द्वारा सवालों के जबाव के बजाए परदेदारी की जा रही है और प्रधानमंत्री चुप है उनकी चुप्पी राफेल घोटाले का सच जानने काफी है। 
देखा जाए तो राहुल ने राफेल सौदें को लेकर तीन सवाल सरकार से किए थे। एक राफेल की कीमत, दूसरी जहाजांे की संख्या, तीसरा सौदें का सच। मगर न तो इन सवालों का जबाव देश के वित्त मंत्री और रक्षामंत्री ने दिया, न ही देश के प्रधानमंत्री जबाव देने तैयार है सरकार व प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बात का प्रमाण है कि कहीं न कहीं कुछ तो राफेल सौदंे में गड़बड़, घोटाला है। जिसका जबाव राहुल गांधी ही नहीं, समूचा देश चाहता है। क्योंकि राफेल खरीदी का मामला सिर्फ खरीद मामला ही नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा अहम मसला है। जिस पर प्रधानमंत्री को जबाव अवश्य देना चाहिए।
उक्त बात विलेज टाइम्स संपादक वीरेन्द्र शर्मा द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद व लोकसभा में सचेतक श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से राहुल द्वारा राफेल पर उठाए गए सवालों के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जबाव में कही। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता