काॅग्रेस परिवारवाद की धोतक - नरेन्द्र सिंह, केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
म.प्र. शिवपुरी। अपने अल्प प्रवास पर अपने ससंदीय क्षेत्र में कार्यकत्र्ताओं की बैठक लेने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने विलेज टाइम्स संपादक वीरेन्द्र शर्मा से एक अनौपचारिक सवाल के जबाव में कहा कि काॅग्रेस का कदम परिवारवाद का धोतक है।
ज्ञात हो कि नरेन्द्र सिंह प्रियंका गांधी की काॅग्रेस पार्टी में हालिया ताजपोशी पर चुटकी ले रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर अचानक इस तरह से महत्वपूर्ण जबावदेही किसी कार्यकत्र्ता को सौंपी होती और उसे महासचिव बनाया होता, तो समझ आता, यह देश को समझने वाली बात है।
म.प्र. शिवपुरी। अपने अल्प प्रवास पर अपने ससंदीय क्षेत्र में कार्यकत्र्ताओं की बैठक लेने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने विलेज टाइम्स संपादक वीरेन्द्र शर्मा से एक अनौपचारिक सवाल के जबाव में कहा कि काॅग्रेस का कदम परिवारवाद का धोतक है। ज्ञात हो कि नरेन्द्र सिंह प्रियंका गांधी की काॅग्रेस पार्टी में हालिया ताजपोशी पर चुटकी ले रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर अचानक इस तरह से महत्वपूर्ण जबावदेही किसी कार्यकत्र्ता को सौंपी होती और उसे महासचिव बनाया होता, तो समझ आता, यह देश को समझने वाली बात है।
Comments
Post a Comment