गाय-भैंसों की सेहत बढ़ाता, पोषण आहार
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
म.प्र. शिवपुरी।
जिस तरह से पोषण आहार के मामले में बाजारों में सरेयाम गाय-भैंसों का बिचने के रूप में सामने आये है और जिस तरह की आम चर्चा मध्ययान भोजन, पोषण आहार वितरण को लेकर आम है। वह दर्दनाक भी है और किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक भी। मगर जबावदेहियों का आलम और तल्ख, आंकड़ेबाजी इस बात की गबाह है कि आज भी पूर्व सरकार के संरक्षण की खुमारी अभी भी उनके सर चढ़कर कर बोल रही है। जो मध्यान भोजन, पोषण आहार वितरण का मोर्चा सम्हाले हुए है।
अगर म.प्र. के मुख्यमंत्री कमलनाथ एक अलग एजेन्सी से जांच कराये तो सारे तथ्य सामने होगंे कि पूर्वत सरकार के कार्यकाल में अबोध गरीब बच्चों का मध्ययान भोजन और पोषण आहार वितरण जैसी महत्वकांक्षी योजना में किस तरह से आहार के लूट-पाट की शिकार हुई है और हो रही है। संगठित हकों की लूट का आलम यह है कि सरकार भले ही बदल गयी हो। मगर व्यवस्था आज भी जस की तस है। जो नई सरकार को विचारणीय विषय होना चाहिए।

Comments
Post a Comment