देश में रोजगार कोई समस्या नहीं
व्ही.एस.भुल्ले
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
प्रधानमंत्री चाहे तो मात्र एक माह में एक करोड़ लोगों को रोजगार सृजन कर लगभग 5 करोड़ लोगों को लाभान्वित किया जा सकता है। बशर्ते वह सनातन संस्कृति, शिक्षा के साथ तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर, उन संस्कारों को प्रति स्थापित करने में अपनी सरकार की भूमिका स्वयं तय करें। जिससे विद्या-विद्ववान, प्रतिभाओं के संरक्षण सम्बर्धन के साथ प्रतिभाओं को प्रदर्शन के सहज अवसर उपलब्ध हो सके। यह हर राष्ट्र और कौम को समर्पित शासक के लिए अहम होना चाहिए और यह किसी भी राजा का राजधर्म भी। अगर कत्र्तव्य निर्वहन के साथ इन जबावदेहियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन हुआ तो निश्चित ही देश में न तो कभी रोजगार समस्या रही और न ही भविष्य में रहेगी।
देखना होगा कि केन्द्र व राज्य सरकारें किस रूप में विकट हो चुकी रोजगार समस्या का समाधान ढूंढ पाती है।
जय स्वराज
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
प्रधानमंत्री चाहे तो मात्र एक माह में एक करोड़ लोगों को रोजगार सृजन कर लगभग 5 करोड़ लोगों को लाभान्वित किया जा सकता है। बशर्ते वह सनातन संस्कृति, शिक्षा के साथ तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर, उन संस्कारों को प्रति स्थापित करने में अपनी सरकार की भूमिका स्वयं तय करें। जिससे विद्या-विद्ववान, प्रतिभाओं के संरक्षण सम्बर्धन के साथ प्रतिभाओं को प्रदर्शन के सहज अवसर उपलब्ध हो सके। यह हर राष्ट्र और कौम को समर्पित शासक के लिए अहम होना चाहिए और यह किसी भी राजा का राजधर्म भी। अगर कत्र्तव्य निर्वहन के साथ इन जबावदेहियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन हुआ तो निश्चित ही देश में न तो कभी रोजगार समस्या रही और न ही भविष्य में रहेगी।
देखना होगा कि केन्द्र व राज्य सरकारें किस रूप में विकट हो चुकी रोजगार समस्या का समाधान ढूंढ पाती है।
जय स्वराज

Comments
Post a Comment