सफल रणनीत के साथ ही उत्तरप्रदेश मैं नीति निर्धारित होगी
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
अभी चिन्तन, मंथन चल रहा है, जल्द ही प्रियंका जी के साथ मिलकर उत्तरप्रदेश में रणनीत निर्धारित होगी। जिसमें बच्चे, युवा, महिला, बुजुर्ग सभी के सपने और आशा-आकांक्षाओं को केन्द्र में रखा जायेगा। इसका खुलासा समय आने पर काॅग्रेस करेगी। फिलहाल संवाद, संपर्क जारी है। उक्त बात काॅग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव उत्तरप्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विलेज टाइम्स संपादक वीरेन्द्र शर्मा से अनौपचारिक चर्चा के दौरान कही। अपने व्यस्तम भ्रमण के बीच सिंधिया ने अपना आखिरी कार्यक्रम रात ढाई बजे खत्म किया और सुबह होते ही वह साढ़े 9 बजे लोगों से जनसंपर्क करते दिखे। जिसको लेकर आम लोगों के बीच यह चर्चा सरगर्म रही कि आखिर रात 3 बजे सोने वाला व्यक्ति फिर अल-सुबह कैसे जग जाता है फिलहाल सिंधिया की दिनचर्या को लेकर चर्चाऐं सरगर्म है। जहां उन्होंने अल-सुबह मंदिर में मत्था टेक भगवान के दर्शन किये, तो दूसरी ओर उन्होंने क्रिकेट मैदान पर पहुंच क्रिकेट भी खेली और काॅलेज पहुंच छात्राओं से भी संवाद किया।
Comments
Post a Comment