आज होगा सिंधिया के हाथों शिवपुरी का सपना साकार लगभग 200 करोड़ की लागत से तैयार मेडीकल काॅलेज का लोकार्पण करेंगें सिंधिया


विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
कहते है विरले ही होते वह लोग जो पहले सपना देखते है फिर उसे साकार करते है। शायद उन्हीं विरले लोगों में से एक है पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव काॅग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया है। जिन्होंने पीड़ित मानवता की सच्ची सेवा का सपना देखा और तमाम संघर्ष के बाद उसे 5 वर्ष में पूर्ण कर दिखाया। जिसका लोकार्पण भी आज वह स्वयं अपने हाथों करेंगें। 
यूं तो उनके द्वारा देखा एक और सपना मूर्तरूप लेने एशिया के तीसरे सबसे बड़े इंजीनियरिंग काॅलेज के रूप में तैयार है। जिस अत्याधुनिक तकनीक सेवा व सुविधाओं से लैस मेडीकल काॅलेज का आज लोकार्पण होगा। उसकी चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ सिर्फ शिवपुरी ही नहीं, बल्कि समूचे गुना संसदीय क्षेत्र सहित यूपी, राजस्थान, बुन्देलखण्ड के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता