आतंक, आतंकवाद को मुंहतोड़ जबाव देने, देश के समूचे दल और देश एक है- सिंधिया सरकार को संवेदनशील और देश को सच बोलना चाहिए शहीद का दर्जा और जवानों की शहादत पर सवाल जायज सरकार को जबाव देना चाहिए मेरा सपने देखने भर में नहीं, उन्हें साकार करने में विश्वास है
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
मगर प्रधानमंत्री को संवेदनशील मुद्दों पर संवेदनशीलता दिखाना चाहिए और सरकार को देश से सच बोलना चाहिए। अपने ही देश में जवानों पर हुए हमले और सी.आर.पी.एफ के जवानों को शहीद का दर्जा न देने पर सवाल तो होगें, सरकार को जबाव देना चाहिए। सच तो यह है कि सरकार देश को जबाव नहीं देना चाहती। क्योंकि मसला आन्तरिक सुरक्षा और जवानों की शहादत से जुड़ा है। जो देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करते है। प्रधानमंत्री बताये सच क्या है फोटो सेशन, सभाओं को छोड़ कुछ तो संवेदनशीलता देश को दिखाये।
Comments
Post a Comment