जज की गंभीर टिप्पणी, भ्रष्ट अफसर, लोक सेवकों को देशद्रोही घोषित किया जाये


विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
ज्ञात हो कि मद्रास हाईकोर्ट ने राय दी है कि सभी भ्रष्ट न्यायायिक अधिकारियों, लोक सेवकों को देशद्रोही घोषित कर दिया जाना चाहिए। मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस सुब्रमण्यम गुरूवार को तमिलनायडू में एक गांव के प्रशासनिक अधिकारी के आपराधिक भ्रष्टाचार के मामले में लम्बे समय तक निलंबित रहने की चुनौती याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई कर रहे थे। याचिका खारिज करते हुए जस्टिस एस.एम सुपरमण्यम ने गुरूवार को कहा कि न्यायपालिका में भ्रष्टाचार होना संविधान का सबसे बड़ा दुश्मन है। न्यायपालिका को अलग-अलग प्रारूप में फैले भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाने होगें। व्यवस्था का आकलन करते हुए। उन्होंने कहा कि लोक सेवकों का रिश्वत लेना-देना गर्भवत भ्रूण के दौर से ही चलता है। यहां तक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी लोक सेवकों को घूस दी जाती है। जस्टिस सुपरमरणयम ने कहा कि ऐसे लोग देश विरोधी है। क्योंकि ये इस महान देश के विकास को बाधित कर रहे है। उन्होंने कहा जिस प्रकार आतंकी देशद्रोही होते है ठीक उसी प्रकार भ्रष्ट लोक सेवकों को भी देशद्रोही करार दिया जाये। निःसंदेह यह एक कटू सच है जिसका सम्मान अवश्य होना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता