प्राकृतिक आपदा के चलते बिजली व्यवस्था में जरूर कुछ कमी आई है लेकिन जल्द ही हम उसे दुरूस्त कर लेगें- पाराशर जी.एम. मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी

विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
विधुत व्यवस्था को लेकर जिस तरह का आक्रोश आम नागरिकों में देखा जा रहा है उसे लेकर म.प्र. विधुत वितरण कंपनी शिवपुरी के महाप्रबंधक पी.आर. पाराशर ने विलेज टाइम्स से कहा है कि समय पूर्व मौसम में आये बदलाब और लगातार आंधी तूफान के चलते हमारी सप्लाई व्यवस्था अवश्य प्रभावित हुई है। मगर जल्द ही हम दुरूस्त कर, उसे सामान्य कर लेगें। जिसके लिए बकायदा हमने हमारी टीमें तैनात कर रखी है। जिसमें कभी-कभी दुरूस्तीकरण में काफी लम्बा वक्त लग जाता है। मगर जल्द ही सबकुछ ठीक कर लिया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता