सत्य परेशान हो सकता है मगर परास्त नहीं- सिंधिया मेरे लिए क्षेत्र की जनता, स्थापित मूल्य सिद्धान्त, विकास, सेवा, कल्याण सर्वोपरि
वीरेन्द्र शर्मा
पत्रकारों के सवालों पर प्रति सवाल करते हुए काॅग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों के बीच कहा कि मेरे लिए चुनाव कोई एक माह, एक दिन का नहीं, पूरे 5 वर्ष चलता है, आप गवाह है कि मैं हर माह नियमित आप लोगों के बीच आता हूं, विकास, सेवा, कल्याण की योजनाऐं, धन, लाने से लेकर उन योजनाओं को मूर्तरूप देने के साथ क्षेत्र के लिए और जनता जनार्दन के लिए बेहतर क्या हो सकता है उसका प्रयास करता हूं।एक अन्य सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मैं सेवा कल्याण, विकास के साथ मूल्य सिद्धान्तों की राजनीति में विश्वास रखता हूं और मेरा तो कहना है कि सत्य परेशान हो सकता है, मगर परास्त नहीं। मेरे लिए मेरे क्षेत्र की प्रिय जनता उसकी सेवा, कल्याण, विकास सर्वोपरि है और इसे मैं हमेशा कायम रखूंगा।
Comments
Post a Comment