सत्य परेशान हो सकता है मगर परास्त नहीं- सिंधिया मेरे लिए क्षेत्र की जनता, स्थापित मूल्य सिद्धान्त, विकास, सेवा, कल्याण सर्वोपरि


वीरेन्द्र शर्मा
पत्रकारों के सवालों पर प्रति सवाल करते हुए काॅग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों के बीच कहा कि मेरे लिए चुनाव कोई एक माह, एक दिन का नहीं, पूरे 5 वर्ष चलता है, आप गवाह है कि मैं हर माह नियमित आप लोगों के बीच आता हूं, विकास, सेवा, कल्याण की योजनाऐं, धन, लाने से लेकर उन योजनाओं को मूर्तरूप देने के साथ क्षेत्र के लिए और जनता जनार्दन के लिए बेहतर क्या हो सकता है उसका प्रयास करता हूं।
एक अन्य सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मैं सेवा कल्याण, विकास के साथ मूल्य सिद्धान्तों की राजनीति में विश्वास रखता हूं और मेरा तो कहना है कि सत्य परेशान हो सकता है, मगर परास्त नहीं। मेरे लिए मेरे क्षेत्र की प्रिय जनता उसकी सेवा, कल्याण, विकास सर्वोपरि है और इसे मैं हमेशा कायम रखूंगा। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता