शपथ, शिकवा, शिकायतों से शराब विभाग में हड़कम्प
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
अपुष्ट सूत्रों की माने तो न तो जबानी जमा खर्च पर है न हीं किसी साधारण आवेदन पत्र पर, बल्कि शासकीय स्टाम्प पर शपथ पत्र के साथ है और यह सीधे विभाग के मुख्य आलाअफसर अर्थात आयुक्त के खिलाफ हैै। जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि उससे लाखों रूपए की मांग की गई। फिलहाल सच जो भी हो, आवेदन में संलग्न शपथ पत्र में जो उल्लेख है वह विभाग का सच झूठ समझने काफी है। अब ऐसे में जब आचार सहिंता के लागू और शासन सरकार के सिद्धान्ता प्रमुख आयोग है जिस पर व्यवस्था का सारा दारोमदार है। देखना होगा कि इस सनसनी खेज शपथ पत्र पर क्या कार्यवाही होती है और शपथ पत्र पर उल्लेखित बिन्दु क्या रंग लाते है यह देखने वाली बात होगी।
Comments
Post a Comment