संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को झूठ नहीं देश को, सच बताना चाहिए चुनाव पश्चात देश के सामने होगा सच, गोविंद सिंह राजपूत मंत्री म.प्र. शासन
वीरेंद्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
शासन के राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान अनौपचारिक चर्चा के दौरान विलेज टाइम्स संपादक वीरेन्द्र शर्मा के सवालों के संबंध में कहा कि लोकतंत्र में संवैधानिक पद की अपनी गरिमा होती है। मगर संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति या व्यक्तियों को देश से झूठ बोलकर उस पद को कलंकित नहीं करना चाहिए। सत्य अहिंसा कांग्रेस का अनुवांशिक गुण है। सत्य की खातिर कांग्रेस शुरू से ही लड़ती रही है और गांव, गरीब, बेरोजगार की खातिर सत्य के लिए आज हमारे नेता राहुल जी के नेतृत्व में पूरे देश में काॅग्रेस चुनाव लड़ रही है और वहीं लड़ाई म.प्र. में भी हमारे नेता कमलनाथ सिंधिया जी के नेतृत्व में लड़ी जा रही है। जीत काॅग्रेस की ही होगी। उन्होंने विपक्षी दल पर पलटवार करते हुए कहा कि चैकीदार को चोरी का सच देश को बताना चाहिए। चुनाव पश्चात चोरी का सच देश के सामने होगा। अंत में उन्होंने कहा लोकसभा 2019 का चुनाव सत्ता नहीं सत्य और झूठ के बीच की जंग है, जिसमें सच की जीत सुनिश्चित है। सिंधिया के चुनाव क्षेत्र को लेकर हुए सवाल पर सिंह ने कहा कि सिंधिया की लोकप्रियता समूचे म.प्र. में है और म.प्र. की जनता का असीम आशीर्वाद स्नेह उन्हें प्राप्त है। वे जहां से भी चुनाव लड़े जीत सुनिश्चित है। मगर वह कहां से चुनाव लड़ेगें यह फैसला स्वयं उन्हें और काॅग्रेस आलाकमान को करना है।
15 वर्ष के घपले घोटाले पर सरकार सख्त
किसी को नहीं बख्शा जाएगा
भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति का लक्ष्य सरकार का है। म.प्र. सरकार दोषियों को सीखचों के पीछे पहुंचाकर ही दम लेगी। इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता और सिंधिया का सिपाही होने के नाते मैं इतना ही कह सकता हूं। मुख्यमंत्री और हमारे राष्ट्रीय महासचिव श्रीमंत सिंधिया विगत 15 वर्षो में गांव, गरीब, बेरोजगार के साथ हुए अन्याय और सेवा कल्याण, विकास के नाम हुए भ्रष्टाचार को लेकर व्यथित हैं, आप इंतजार करें।
Comments
Post a Comment