पुरूषार्थ प्रमाणिकता का परिणाम 2019
व्ही.एस.भुल्ले
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
सबकुछ गवाने के कगार पर जा पहुंचे एक महान राष्ट्र में प्रमाणिक परिणाम इस बात के गवाह होगें कि हमारी सृष्टि, सृजन उन्मुख सिविक सेन्स आज भी जिन्दा है, कारण जो भी रहे हो। बैसे भी कहते है जिस राज, सत्ता, समाज, संगठन का आधार सटीक सूचनाओं संघर्षो के आधार पर कमजोर हो उसका पतन सुनिश्चित होता है। कहते है जिस व्यक्ति, परिवार, समाज का मूल आधार प्रकृति विरूद्ध, प्रभावित हो। उसका पतन भी सुनिश्चित होता है। दुर्भाग्य बस आज यह स्थितियां हमारे बीच मौजूद है। क्योंकि हमने हमारा महान अध्यात्म, प्रतिभा, शिक्षा को ही नहीं, अपने जमीर को स्वार्थवत रह अज्ञानता बस धन लालसा में दांव पर लगा रखा है या कलंकित किया है जिससे मुक्ति ही हमारा धर्म, कर्म और मानवता जीव, जगत के प्रति निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य होना चाहिए जो सृष्टि सम्वत ही नहीं हर जीव के स्वच्छंद, समृद्ध, खुशहाल जीवन का मूल आधार है।
जय स्वराज
Comments
Post a Comment