राष्ट्र-जन के सवालों से विमुख, सांसद ने डाली रवानगी

विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
देश के प्रधानमंत्री नवनिर्वाचित सांसदों को जबावदेही का ज्ञान कराने कितनी ही बैठकें क्यों न कर लें, मगर किसी ने शायद सच ही कहा है कि सत्ता का नशा हमेशा सर चढ़कर बोलता है। सेवा कल्याण की सेल्फी में मशगून देश की सियायत इस महान राष्ट्र-जन को कहां ले जाकर छोड़ेगी यह तो समय ही तय करेगा।
 मगर गुना सांसद ने राष्ट्र-जन से जुड़े सवालों से जिस तरह से विमुखता दिखाई वह काबिले गौर है। सांसद से नजदीकी दिखाने के प्रदर्शन को संघर्षरत कुछ नेता और कुछ लोगों से सांसद घिरे दिखे। जिसके चलते सांसद न तो आम जन को सुन सके, न ही राष्ट्र-जन की बात कर सके। हालात ये बने कि न तो उनका पी.ए. और न ही भाजपा मीडिया प्रभारी भी लोगों को मिलाने में सफल हो सके तथा भोजन उपरान्त सांसद महोदय आनन-फानन में सर्किट हाउस से समस्याओं के आवेदन थामे निकल लिये। 
सांसद ने सर्किट हाउस, तो प्रभारी मंत्री ने होटल में मोर्चा संभाला
देखा जाये तो आज की शिवपुरी यात्रा में शिवपुरी सर्किट हाउस पर सांसद तथा म.प्र. सरकार के मंत्री को जनता जनार्दन और कार्यकर्ताओं से मिलना था। मगर घंटों इन्तजार के बाद भी न तो जनता जनार्दन गुना-शिवपुरी सांसद को अपना दुखड़ा सुना सकी, न ही प्रभारी मंत्री को श्रीमानों की कत्र्तव्य विमुखता से अवगत करा सकी।
देखा जाये तो सांसद तथा मंत्री के लिए कमरे सर्किट हाउस में आरक्षित थे जहां पहले से ही भाजपा, काॅग्रेस नेता सहित बड़ी तादाद में जनता जनार्दन भी मौजूद थी। तो वहीं सर्किट हाउस में बसपा के प्रदेशध्यक्ष पिप्पल का डेरा भी था। सांसद महोदय तो भोजन करने अवश्य सर्किट हाउस पहुंचे। मगर प्रभारी मंत्री शहर के आलीशान होटल में ही लोगों से मिल, नरवर की ओर चलते बने। फिलहाल सांसद और मंत्री की यात्रा सियासी गलियारों में खासी चर्चा का विषय बनी। इस पर भाई लोग अपनी-अपनी राय अपने-अपने हिसाब से देते सुने गये। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता