शिवपुरी में जिन्दा लोगों के जीवन को बेहाल करता एल.आई.सी कार्यालय

म.प्र. शिवपुरी। भीषण गर्मी और मसिस के बीच एल.आई.सी की किस्त जमा करने वालों की माने तो जीवन की आर्थिक सुरक्षा के लिए मशहूर भारत सरकार का यह उपक्रम शिवपुरी के लोगों का जीवन बेहाल किए हुए है। लोगों का आरोप है कि सुरंग-नुमा भवन में कार्यरत इस कार्यालय का आलम यह है कि एल.आई.सी की किस्त जमा करने वालों के लिए एक काउन्टर है। जहां पर प्रतिदिन लगभग लाखों रूपये का जमा होता है। जहां प्रतिदिन बड़ी भीड़ होती है। मगर लाखों, करोड़ों का कारोबार करने वाले इस उपक्रम के पास उपभोक्ता के लिए न तो बैठने की सुविधा, न ही पंखा, कूलर के हवा की व्यवस्था। पार्किंग का आलम यह है कि आॅफिस शुरू होते ही लोगों को वाहन अन्य दुकानों के सामने वाहनों को खड़ा करना पड़ता है। जिस छोटी से टीनशर्ट में कर्मचारियों की पार्किंग बनी हुई है उसमें दिन भर जनरेटर का धुंआ भरा रहता है। अब इस व्यवस्था के पीछे का सच क्या है यह तो एल.आई.सी के कर्ता-धर्ता ही जाने। मगर आम उपभोक्ता मजबूर होने के साथ सेवा, सुविधा को लेकर मुखर भी है। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता