लोगों की जान से खेलने वालों पर कोई रहम न हो मिलावट खोरेां के खिलाफ सख्त मुख्य सचिव मोहंती का कड़ा प्रहार जमकर बरसो जान से खेलने वालो पर
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
म.प्र. शासन के मुखिया सुधीर रंजन की मोहंती ने प्रदेशभर के कलेक्टर, कमिश्नर पुलिस अधीक्षकों की वीडियों काॅन्फ्रेन्स की बैठक में स्पष्ट किया कि लोगों की जान से खेलने वाले मिलावट खोरेां पर जमकर बरसो। मिलावट खोरों के खिलाफ कार्यवाही में न तो कोई रहम की जरूरत है और न ही कोताही की।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि किसी भी हालत में एक भी मिलावटखोर न बचने पाये फिर वह कोई भी हो। देखना होगा कि प्रदेशभर में मौजूद आलाधिकारी अपने प्रशासनिक मुखिया की मंशा को कैसे लेते है।
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
म.प्र. शासन के मुखिया सुधीर रंजन की मोहंती ने प्रदेशभर के कलेक्टर, कमिश्नर पुलिस अधीक्षकों की वीडियों काॅन्फ्रेन्स की बैठक में स्पष्ट किया कि लोगों की जान से खेलने वाले मिलावट खोरेां पर जमकर बरसो। मिलावट खोरों के खिलाफ कार्यवाही में न तो कोई रहम की जरूरत है और न ही कोताही की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि किसी भी हालत में एक भी मिलावटखोर न बचने पाये फिर वह कोई भी हो। देखना होगा कि प्रदेशभर में मौजूद आलाधिकारी अपने प्रशासनिक मुखिया की मंशा को कैसे लेते है।
Comments
Post a Comment