करोड़ों के शराब विनिष्टीकरण में बड़े घोटाले की आशंका
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
यूं तो जप्त सुधा या बेकार हो चुकी किसी भी ऐसी सामग्री का विनिष्टीकरण जो लोक उपयोगी न हो स्वभाविक प्रक्रिया है। मगर जब किसी प्रक्रिया में अपुष्ट सवाल उठने लगे तो शंका होना स्वभाविक हो जाती है। ज्ञात हो कि म.प्र. के शिवपुरी जिले में जप्त सुधा करोड़ों की देशी-विदेशी मदिरा का विनिष्टीकरण किया गया। जिसकी विधि गत प्रक्रिया भी लगभग पूर्ण की गई। मगर कुछ विघन सन्तोषियों का मानना है कि शराब विनिष्टीकरण की कार्यवाही में अमानत में खयानत की गई है। सच क्या है यह तो स्वयं शराब महकमा या जिले में मुखिया जिला कलेक्टर ही जाने। मगर जिस तरह के सवाल शराब विनिष्टीकरण को लेकर सियासत के गलियारों में बुलंद है उन्हें देखकर एक निष्पक्ष जांच तो होना ही चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
यूं तो जप्त सुधा या बेकार हो चुकी किसी भी ऐसी सामग्री का विनिष्टीकरण जो लोक उपयोगी न हो स्वभाविक प्रक्रिया है। मगर जब किसी प्रक्रिया में अपुष्ट सवाल उठने लगे तो शंका होना स्वभाविक हो जाती है। ज्ञात हो कि म.प्र. के शिवपुरी जिले में जप्त सुधा करोड़ों की देशी-विदेशी मदिरा का विनिष्टीकरण किया गया। जिसकी विधि गत प्रक्रिया भी लगभग पूर्ण की गई। मगर कुछ विघन सन्तोषियों का मानना है कि शराब विनिष्टीकरण की कार्यवाही में अमानत में खयानत की गई है। सच क्या है यह तो स्वयं शराब महकमा या जिले में मुखिया जिला कलेक्टर ही जाने। मगर जिस तरह के सवाल शराब विनिष्टीकरण को लेकर सियासत के गलियारों में बुलंद है उन्हें देखकर एक निष्पक्ष जांच तो होना ही चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
Comments
Post a Comment