समय सीमा और सार्थक परिणाम होगें पैमाना शासन की मंशा सर्वोच्च अनुग्रह पी आई.ए.एस
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
जनसुनवाई पश्चात कोर्ट और तत् पश्चात फिर जनसुनवाई में जुटी शिवपुरी डीएम अनुग्रह पी ने विलेज टाइम्स संपादक वीरेन्द्र भुल्ले द्वारा पूछे गए गौशाला, जल सरंक्षण, बाढ़ नियंत्रण, वृक्षा रोपण, वैध-अवैध उत्खनन से जुड़े सवालों पर कहा कि हमारी स्थिति और तैयारी स्पष्ट है। हमारे लिए शासन की मंशा सर्वोच्च है और हमारे कार्य करने का पैमाना सुनिश्चित समय सीमा और परिणाम होगें।
चुनावी व्यवस्था से पारिग कलेक्टर अनुग्रह पी से जब पूछा गया कि 11 से 1ः30 बजे तक जनसुनवाई फिर न्यायालीन कार्यवाही और फिर जनसुनवाई लगभग 3ः30 बज चुके है कि अब फिर से एक बैठक की तैयारी है। लगता है अभी तक लंच ब्रेक नहीं हुआ है। मगर शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ, सेवा, पेयजल को लेकर निछले स्तर पर कत्र्तव्य विमुखता चरम पर है क्या कहना चाहेंगी आप ? इस पर शान्त स्वभाव अनुग्रह पी ने कहा कि ऐसा नहीं सभी अधिकारी लोगों को सुनते है। जब मैं जिला मुख्यालय पर जनसुवाई करती हूं तब हमारे एसडीएम, तहसीलदार अनुविभाग स्तर पर भी लोगों की समस्या, समाधान करते है। ऐसे में अगर जिला मुख्यालय तक कोई आते है उन्हें सुनना भी मेरा दायित्व है। जहां तक गौशाला का सवाल है हमने हाईवे किनारे 30 स्थान चिन्हित किए है। जल संरक्षण, बाढ़ नियंत्रण के साथ वृक्षा रोपण जैसी माहती कार्यक्रम प्रचलित है।
रहा सवाल वैध-अवैध उत्खनन का तो हमने मौजूद खदानों से दो गुना अधिक प्रस्ताव शासन को नई खनन नीति में शामिल करने भेजे है। जिसके सार्थक परिणाम जल्द ही जिले वासियों को मिल सकते है। अन्त में कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा कि बैठक, भ्रमण और सार्थक कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी कोशिश है कि हम सुदृढ़ प्रशासनिक सेवा के साथ शासन की विकास कल्याण से जुड़ी योजनाओं को रूट लेवल तक पहुंचा पात्र लोगों तक उसका लाभ पहुंचा पाये।
जनसुनवाई पश्चात कोर्ट और तत् पश्चात फिर जनसुनवाई में जुटी शिवपुरी डीएम अनुग्रह पी ने विलेज टाइम्स संपादक वीरेन्द्र भुल्ले द्वारा पूछे गए गौशाला, जल सरंक्षण, बाढ़ नियंत्रण, वृक्षा रोपण, वैध-अवैध उत्खनन से जुड़े सवालों पर कहा कि हमारी स्थिति और तैयारी स्पष्ट है। हमारे लिए शासन की मंशा सर्वोच्च है और हमारे कार्य करने का पैमाना सुनिश्चित समय सीमा और परिणाम होगें। चुनावी व्यवस्था से पारिग कलेक्टर अनुग्रह पी से जब पूछा गया कि 11 से 1ः30 बजे तक जनसुनवाई फिर न्यायालीन कार्यवाही और फिर जनसुनवाई लगभग 3ः30 बज चुके है कि अब फिर से एक बैठक की तैयारी है। लगता है अभी तक लंच ब्रेक नहीं हुआ है। मगर शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ, सेवा, पेयजल को लेकर निछले स्तर पर कत्र्तव्य विमुखता चरम पर है क्या कहना चाहेंगी आप ? इस पर शान्त स्वभाव अनुग्रह पी ने कहा कि ऐसा नहीं सभी अधिकारी लोगों को सुनते है। जब मैं जिला मुख्यालय पर जनसुवाई करती हूं तब हमारे एसडीएम, तहसीलदार अनुविभाग स्तर पर भी लोगों की समस्या, समाधान करते है। ऐसे में अगर जिला मुख्यालय तक कोई आते है उन्हें सुनना भी मेरा दायित्व है। जहां तक गौशाला का सवाल है हमने हाईवे किनारे 30 स्थान चिन्हित किए है। जल संरक्षण, बाढ़ नियंत्रण के साथ वृक्षा रोपण जैसी माहती कार्यक्रम प्रचलित है।
रहा सवाल वैध-अवैध उत्खनन का तो हमने मौजूद खदानों से दो गुना अधिक प्रस्ताव शासन को नई खनन नीति में शामिल करने भेजे है। जिसके सार्थक परिणाम जल्द ही जिले वासियों को मिल सकते है। अन्त में कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा कि बैठक, भ्रमण और सार्थक कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी कोशिश है कि हम सुदृढ़ प्रशासनिक सेवा के साथ शासन की विकास कल्याण से जुड़ी योजनाओं को रूट लेवल तक पहुंचा पात्र लोगों तक उसका लाभ पहुंचा पाये।
Comments
Post a Comment