आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम गताझलकुई पहुंची अनुग्रह पी, सुनी लोगों की समस्या 220 का समाधान
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
म.प्र. शिवपुरी। राज्य सरकार के माहती कार्यक्रम में पहुंची शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी ने जिले के अधिकारियों के साथ गांव में बैठ एक ओर इतमिनान से लोगों की समस्यायें सुनी। तो कुछ समस्याओं का समाधान उन्होंने तत्काल मौके पर ही किया। दिनभर चले इस माहती कार्यक्रम में जहां कलेक्टर को अपनी समस्या बताने बड़ी तादाद में आदिवासी और गरीब लोग पहुंचे। तो वहीं जिले के आलाअफसर भी तैनात दिखे। अधिकांश समस्यायें भूमि को लेकर थी तो कुछ राशन और कुछ खादान्न को लेकर थी। फिलहाल यह आपकी सरकार आपके द्वार की शुरूआत है। जिसे आदिवासी बाहुल्य व मजदूरी, खेती, किसानी निर्भर लोगों के बीच आयोजित किया गया।
देखना होगा कि यह सरकार का माहती कार्यक्रम आम गांव, गली के गरीब, पीड़ित, वंचितों को कितनी राहत और शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा पाता है।
म.प्र. शिवपुरी। राज्य सरकार के माहती कार्यक्रम में पहुंची शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी ने जिले के अधिकारियों के साथ गांव में बैठ एक ओर इतमिनान से लोगों की समस्यायें सुनी। तो कुछ समस्याओं का समाधान उन्होंने तत्काल मौके पर ही किया। दिनभर चले इस माहती कार्यक्रम में जहां कलेक्टर को अपनी समस्या बताने बड़ी तादाद में आदिवासी और गरीब लोग पहुंचे। तो वहीं जिले के आलाअफसर भी तैनात दिखे। अधिकांश समस्यायें भूमि को लेकर थी तो कुछ राशन और कुछ खादान्न को लेकर थी। फिलहाल यह आपकी सरकार आपके द्वार की शुरूआत है। जिसे आदिवासी बाहुल्य व मजदूरी, खेती, किसानी निर्भर लोगों के बीच आयोजित किया गया। देखना होगा कि यह सरकार का माहती कार्यक्रम आम गांव, गली के गरीब, पीड़ित, वंचितों को कितनी राहत और शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा पाता है।
Comments
Post a Comment