जल्द अस्तित्व में होगी 30 गौशाला मिलावट के 55 में से 12 सेम्पल अमानक

वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
शासन की मंशा अनुरूप विभिन्न कार्यो को मूर्त रूप दें, मिलावट करने वाले लोगों पर की गई कार्यवाही के संबंध में शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा कि हमने लक्ष्य अनुसार जिले भर में 30 गौशालाओं के लिये जमीन आवंटित कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जिन्हें समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिये गये है। वहीं दूसरी ओर मिलावट करने वालो पर कार्यवाही का सवाल है तो विगत 2 माह में 55 सेम्पल लिये गये। जिसमें से 12 सेम्पल अमानक पाये गये जिन पर एडीएम न्यायालय में कार्यवाही प्रचलित है। 
जल संरचनाओं पर बढते अतिक्रमण और वृक्षारोपण सहित सूचना अधिकार की स्थिति पर कलेक्टर ने बताया कि बारिस पश्चात अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। रहा सवाल व्यापक स्तर पर होने वाले मनरेगा के तहत वृक्षारोपण का तो इस पर रोक क्यों है, पता करते है। जहां तक सूचना अधिकार का सवाल है, तो इसकी स्थिति संतोषजनक है। अभी हाल ही में आयोग द्वारा शिवपुरी भ्रमण के दौरान समीक्षा भी की गई है। एनएचएआई वायपास व शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली एनएच सडक को पीडब्लूडी को हेन्ड आॅवहर करना है तथा एनएचएआई वायपास के पुनः निर्माण की निविदा 4 अक्टूबर को खुलना है। अगर समय पर कार्य हुआ तो जल्द ही इसका लाभ लोगों को मिलेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता