अहिंसा के दूतों का स्वराज के मुख्य संयोजक व्ही.एस.भुल्ले ने स्वागत कर अभिवादन किया एकता परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक राजगोपाल पी.व्ही. से बतियाये स्वराज के मुख्य संयोजक
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
दिल्ली से जैनेवा को निकली एकता परिषद की पैदल यात्रा के लिए स्वराज संयोजक ने माला पहनाकर यात्रा का नेतृत्व कर रहे राजगोपाल पी.व्ही. का स्वागत किया तथा कलेक्ट्रेट से लेकर उनके पडाव स्थल तक पैदल मार्च कर अपनी भावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने राजगोपाल पी.व्ही से इस दौरान चर्चा में कहा कि आप धन्य है जिन्होंने अपना समूचा जीवन पीडितों, वंचितों की आवाज बुलंद कर 10 देशों से होकर 11 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करने का जो अदम्य साहस संकल्प एक शान्तिदूत के रूप में समूचे विश्व को देने की शुरूआत की है यह अवश्य सार्थक होगी और 150 वर्ष बाद एक मर्तवा पुनः गांधी विचार की सार्थकता सिद्ध होगी।
दिल्ली से जैनेवा को निकली एकता परिषद की पैदल यात्रा के लिए स्वराज संयोजक ने माला पहनाकर यात्रा का नेतृत्व कर रहे राजगोपाल पी.व्ही. का स्वागत किया तथा कलेक्ट्रेट से लेकर उनके पडाव स्थल तक पैदल मार्च कर अपनी भावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने राजगोपाल पी.व्ही से इस दौरान चर्चा में कहा कि आप धन्य है जिन्होंने अपना समूचा जीवन पीडितों, वंचितों की आवाज बुलंद कर 10 देशों से होकर 11 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करने का जो अदम्य साहस संकल्प एक शान्तिदूत के रूप में समूचे विश्व को देने की शुरूआत की है यह अवश्य सार्थक होगी और 150 वर्ष बाद एक मर्तवा पुनः गांधी विचार की सार्थकता सिद्ध होगी।
Comments
Post a Comment