अहिंसा के दूतों का स्वराज के मुख्य संयोजक व्ही.एस.भुल्ले ने स्वागत कर अभिवादन किया एकता परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक राजगोपाल पी.व्ही. से बतियाये स्वराज के मुख्य संयोजक

विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
दिल्ली से जैनेवा को निकली एकता परिषद की पैदल यात्रा के लिए स्वराज संयोजक ने माला पहनाकर यात्रा का नेतृत्व कर रहे राजगोपाल पी.व्ही. का स्वागत किया तथा कलेक्ट्रेट से लेकर उनके पडाव स्थल तक पैदल मार्च कर अपनी भावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने राजगोपाल पी.व्ही से इस दौरान चर्चा में कहा कि आप धन्य है जिन्होंने अपना समूचा जीवन पीडितों, वंचितों की आवाज बुलंद कर 10 देशों से होकर 11 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करने का जो अदम्य साहस संकल्प एक शान्तिदूत के रूप में समूचे विश्व को देने की शुरूआत की है यह अवश्य सार्थक होगी और 150 वर्ष बाद एक मर्तवा पुनः गांधी विचार की सार्थकता सिद्ध होगी। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता