मंडी टैक्स को पलीता, सुविधा के नाम पर सिफर व्यवस्था
विलेज टाइम समाचार सेवा
घपले घोटाले के टैक्स चोरी का गढ़ बन चुकी शिवपुरी मंडी में इन दिनों सत्ता की दमक के चलते किसान फिलहाल खून के आंसू रोने पर मजबूर है तो दूसरी ओर जगह-जगह अघोषित तौर पर फल फूल रहीं मंडी चर्चा का विषय है। मंडी प्रांगण के बाहर खुलेयाम खरीदफरोद इस बात का प्रमाण है कि मंडी प्रशासन का खरीद करने वालों को खुला संरक्षण प्राप्त हो जिसस मंडी समिति को लाखों रूपये का चूना लगता दिखाई पडता है।
अपुष्ट सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मंडी कर्मचारियों के वेतन तथा मिलने वाले अन्य वित्तीय लाभ को प्राप्त करने उन्हें परेशान कर अवैध धन राशि की मांग की जाती है। अगर यो कहें कि सत्ता के संरक्षण में लोक जन धन की अधिकारियों की नाक के नीचे लूट मची है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि जिस तरह से एबी रोड, पोहरी टोंगरा रोड सहित इंडस्ट्रियल एरियों में मंडी सजी है वह किसी से छिपी नहीं।
घपले घोटाले के टैक्स चोरी का गढ़ बन चुकी शिवपुरी मंडी में इन दिनों सत्ता की दमक के चलते किसान फिलहाल खून के आंसू रोने पर मजबूर है तो दूसरी ओर जगह-जगह अघोषित तौर पर फल फूल रहीं मंडी चर्चा का विषय है। मंडी प्रांगण के बाहर खुलेयाम खरीदफरोद इस बात का प्रमाण है कि मंडी प्रशासन का खरीद करने वालों को खुला संरक्षण प्राप्त हो जिसस मंडी समिति को लाखों रूपये का चूना लगता दिखाई पडता है।अपुष्ट सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मंडी कर्मचारियों के वेतन तथा मिलने वाले अन्य वित्तीय लाभ को प्राप्त करने उन्हें परेशान कर अवैध धन राशि की मांग की जाती है। अगर यो कहें कि सत्ता के संरक्षण में लोक जन धन की अधिकारियों की नाक के नीचे लूट मची है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि जिस तरह से एबी रोड, पोहरी टोंगरा रोड सहित इंडस्ट्रियल एरियों में मंडी सजी है वह किसी से छिपी नहीं।
Comments
Post a Comment