केसरीदूत अश्विनी कुमार का देहअवशान पत्रकारिता जगत की बड़ी क्षति: व्ही.एस.भुल्ले
नीरज जाटव
पंजाब केसरी के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार स्व. अश्विनीकुमार के दुःखत निधन पर स्वराज मुख्य संयोजक व्ही.एस.भुल्ले ने कहा कि असमय ही पत्रकारिता जगत के स्तम्भ और पत्रकारिता के लिए दो पीढियों की कुर्बानी देने वाले परिवार के मुखिया का असमय चला जाना पत्रकारिता जगत के लिए बडी क्षति है। ऐसे कम ही विर्लय लोग होते जो अपने पूर्वजों की विरासत और संस्कृति को अपने निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन के माध्यम से निडर होकर आगे बढाते है। उन्होंने एक समृद्ध, पुरूषार्थपूर्ण विरासत का नेतृत्व करते हुये तमाम दुष्वारियों के बावजूद अपने कत्र्तव्य निर्वहन को कभी कलंकित नहीं होने दिया और उन्हें अक्षुण रखा। यह उनके जीवन की सबसे बडी धरोहर समस्त पत्रकारिता जगत के लिये एक निष्ठापूर्ण संदेश के रूप में सभी के समक्ष है। ऐसे लोगों से प्रेरणा लें, राष्ट्र-जनकल्याण एवं समाज उत्थान में जुटे लोगों को सीख लेना चाहिए।
पंजाब केसरी के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार स्व. अश्विनीकुमार के दुःखत निधन पर स्वराज मुख्य संयोजक व्ही.एस.भुल्ले ने कहा कि असमय ही पत्रकारिता जगत के स्तम्भ और पत्रकारिता के लिए दो पीढियों की कुर्बानी देने वाले परिवार के मुखिया का असमय चला जाना पत्रकारिता जगत के लिए बडी क्षति है। ऐसे कम ही विर्लय लोग होते जो अपने पूर्वजों की विरासत और संस्कृति को अपने निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन के माध्यम से निडर होकर आगे बढाते है। उन्होंने एक समृद्ध, पुरूषार्थपूर्ण विरासत का नेतृत्व करते हुये तमाम दुष्वारियों के बावजूद अपने कत्र्तव्य निर्वहन को कभी कलंकित नहीं होने दिया और उन्हें अक्षुण रखा। यह उनके जीवन की सबसे बडी धरोहर समस्त पत्रकारिता जगत के लिये एक निष्ठापूर्ण संदेश के रूप में सभी के समक्ष है। ऐसे लोगों से प्रेरणा लें, राष्ट्र-जनकल्याण एवं समाज उत्थान में जुटे लोगों को सीख लेना चाहिए।
Comments
Post a Comment