कांग्रेस को शर्मिष्ठा का कड़वा सच भाजपा हराने का जिम्मा क्या क्षेत्रीय दलों को

वीरेन्द्र भुल्ले
ये अलग बात है कि भाजपा कांग्रेस की करारी हार और आप की धमाकेदार जीत पर शर्मिष्ठा का सीधा सवाल चिदम्बरम से हो। मगर कडवा सच काॅग्रेस की रीति-नीति और उसके पालन कत्र्ताओं के लिए समझने वाली बात है। यूं तो मीडिया जगत 7 वर्षो से ही नहीं विगत 30 वर्षो से कांग्रेस को आगाह करते आ रहे है। जब तब विपक्ष सत्ता पक्ष के कडे प्रहारों ने भी कांग्रेस के जमीर को ललकारने वाले अन्दाज में जगाने की कोशिश की। मगर स्वार्थवत सियासत और चालाक चैकडी ने आज तक ऐसा होने नहीं दिया और न ही भविष्य में भी ऐसी कोई संभावना साफ नजर आती है। 
कारण साफ है जिस तरह का आचरण व्यवहार राजस्थान, छत्तीसगढ़, म.प्र. में कांग्रेस सरकारों का है और जो हालात केरल, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, महाराष्ट्र से लेकर आन्ध्र, कर्नाटक में है वह किसी से छिपे नहीं। मगर अस्तित्व के लिए उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक छिडे संघर्ष परिणाम साक्षी है। सुधार की संभावना कहीं दिवास्वन भर भविष्य में कांग्रेस को साबित न हो। इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता