दम तोडती आमजन से जुडी महत्वकांक्षी योजनायें
नीरज जाटव
जिस तरह से म.प्र. के शिवपुरी जिले की जलावर्धन और सीवर प्रोजक्ट सहित सुन्दर सडकों के सपनों का सत्यानाश प्रशासनिक मशीनरी की छत्र-छाया मे हुआ वह किसी आम गांव, गली, गरीब से प्रतिशोध से कम नहीं। ये अलग बात है कि स्थानीय राजनैतिक नेतृत्वों के रहते करोडों रूपयें की अप्रत्याशित योजनायें म.प्र. के इस चर्चित शहर को मिली। मगर वेमेल गिरोहबंद सियासी गठजोड और उनके संरक्षण में फली-फूली प्रशासनिक मशीनरी में नेताओं की कडी मेहनत से हासिल योजनाओं को आम नागरिक तक नहीं पहुंचने दिया। आज यहीं यक्ष सवाल हर नागरिक के जहन में होना स्वभाविक है। मगर लगता नहीं कि मौजूद सरकारें जनसुविधाओं से उपेक्षित इस शहर पर संज्ञान लेने वाली है।
जिस तरह से म.प्र. के शिवपुरी जिले की जलावर्धन और सीवर प्रोजक्ट सहित सुन्दर सडकों के सपनों का सत्यानाश प्रशासनिक मशीनरी की छत्र-छाया मे हुआ वह किसी आम गांव, गली, गरीब से प्रतिशोध से कम नहीं। ये अलग बात है कि स्थानीय राजनैतिक नेतृत्वों के रहते करोडों रूपयें की अप्रत्याशित योजनायें म.प्र. के इस चर्चित शहर को मिली। मगर वेमेल गिरोहबंद सियासी गठजोड और उनके संरक्षण में फली-फूली प्रशासनिक मशीनरी में नेताओं की कडी मेहनत से हासिल योजनाओं को आम नागरिक तक नहीं पहुंचने दिया। आज यहीं यक्ष सवाल हर नागरिक के जहन में होना स्वभाविक है। मगर लगता नहीं कि मौजूद सरकारें जनसुविधाओं से उपेक्षित इस शहर पर संज्ञान लेने वाली है।

Comments
Post a Comment