सेवा, सुरक्षा को संकल्पित, बाल स्वभाव परीक्षा पूर्व बच्चों के बीच पहुंचे मुख्य संयोजक स्वराज संकल्पित, प्रफुल्लित दिखे भारत के, भावी भविष्य के करणधार

विलेज टाइम्स समाचार सेवा। 
परीक्षा पूर्व बच्चों के बीच पहुंचे स्वराज के मुख्य स्वराज व्ही.एस.भुल्ले, देश की भावी पीडी से खूब बतियाये सेवा सुरक्षा को लेकर उत्साहित नौनिहालों का राष्ट्र के प्रति समर्पण और सेवा, सुरक्षा के संकल्प को देख कई मर्तवा स्वराज संयोजक निरोत्तर दिखे। स्वयं के साथ बैठा देख बाल स्वभाव बोला क्या आप भी कल से स्कूल आयेंगे, तो दूसरी ही क्षण भारत का भविष्य बोला कि हमारे घर आप कब आयेंगे बाल स्वभाव की सोच, संस्कार और भावनाओं से प्रफुल्लित बच्चों के बीच स्वराज के मुख्य संयोजक ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि परीक्षा पूर्व आपके लिए तनाव रहित माहौल बनाने की। मगर मैं आज भावी पीडी की बाल विद्ववता देख अपने महान राष्ट्र और भविष्य की भावी विरासत पर गर्व ही नहीं उनके बीच स्वयं को पाकर गौरान्वित मेहसूस कर रहा हूं। आज पूर्वजों की त्याग-तपस्या का प्रतिफल और प्राकृतिक समृद्धि का प्रतिफल मुझे स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इसके लिए हमारे राष्ट्र की कृतज्ञ सत्ताओं, संगठनों, समाज, परिवार, व्यक्तियों की वह निष्ठापूर्ण, कत्र्तव्य निर्वहन बधाई का पात्र है। जिनके सानिध्य संरक्षण में एक मर्तवा फिर से यह महान भूभाग अपनी प्रमाणिकता सिद्ध करने आतुर है। इस मौके पर आदर्श माध्यमिक विद्यालय के गुरूजन सहित संचालक भी मौजूद थे। इस बीच अंत में स्वराज संयोजक ने कहा कि जीवन में विद्ववता के साथ स्वस्थ और हष्ट पुष्ट जीवन की भी अपनी महत्वता कत्र्तव्य निर्वहन में अहम होती है। जिसमें माहती भूमिका हमारे महान गौवंश की भी होती है। इसलिए जीवन का जुडाव गौवंश के प्रति हर जीवन को अवश्य होना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता